छत्तीसगढ़

बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट नवाचार से उपलब्धि पुस्तिका का किया विमोचन

अधिकारियों एवं शिक्षकों के परिश्रम एवं शानदार पहल से शिक्षा के क्षेत्र में नवा अंजोर जगाता विकासखंड बसन

संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुंद बसनाअधिकारियों एवं शिक्षकों के परिश्रम एवं शानदार पहल से शिक्षा के क्षेत्र में नवा अंजोर जगाता विकासखंड बसना स्कूल शिक्षा विभाग बसना में अधिकारियों एवं शिक्षकों के शानदार पहल से विकासखंड नए इतिहास रचने की ओर अग्रसर है ।

शिक्षा के क्षेत्र में बी ई ओ जे आर डहरिया एवं विकास खंड स्रोत केंद्र समन्वयक डॉ पूर्णानंद मिश्रा,सहायक विकासखंड अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे, एल एस कंवर, विनोद शुक्ला के नेतृत्व में परिश्रमी शैक्षिक संकुल समन्वयको एवं शिक्षकों की टीम अपने नई-नई पहल से नवा अंजोर जगा रहा है।

पूरे विकासखंड में नई पहल के रूप में साउंड सिस्टम द्वारा प्रार्थना सभा, सुभाषित प्रार्थना सभा में विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर के माध्यम से बच्चों में ऊर्जा का संचार कर रहा है ।दूसरी ओर सभी संकुलों में नवोदय सैनिक स्कूल एवं एकलव्य विद्यालय सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रवेश परीक्षा हेतु अलग-अलग टीम बनाकर बच्चों के लिए अलग से कोचिंग क्लास लगाए जा रहे हैं। शिक्षकों ने बी आर सी डॉ पूर्णानंद मिश्रा की प्रेरणा से स्वप्रेरित ड्रेस कोड धारण प्रारंभ कर दिया है, जो धीरे से सुखद प्रगति पर है,,इसी कड़ी में आगे शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली की गणित की टीम जो गणित में अपने विशेष नवाचार के लिए जानी जाती है‌अंकोरी जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर महासमुंद विनय कुमार लंगेह ने मुक्त कंठ से इस नवाचार और इसकी सफलता पर इसके मुख्य शिक्षक डॉ.वीरेंद्र कर और अधिकारियों की प्रशंसा की,जिले के राज्योत्सव के कार्यक्रम में अपना गणित का प्रदर्शन में भी इन्होंने पुरे विकासखंड बसना के लिए इसे गौरव का विषय बना दिया‌।इसके साथ ही साथ बालिकाओं की शारीरिक शिक्षा के अंतर्गत कराटे जूडो का प्रशिक्षण, योग एवं व्यायाम का प्रशिक्षण ,समाज में फैले नशा को कम करने हेतु समाज के जागरूकता का कार्यक्रम, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत घर-घर तिरंगा जैसे कार्यक्रम विकासखंड के सभी विद्यालयों में नियमित आयोजन किये जा रहे हैं ।साथ ही साथ बसना बी आर सी डॉ.पूर्णानंद मिश्रा की नई सोच से उनकी नई टीम के साथ सेक्टर विभाजन एवं टेक्निकल सपोर्ट हेतु स्मार्ट शिक्षक की संकल्पना और उसका क्रियान्वयन विकासखंड के शिक्षा के क्षेत्र के सभी योजनाओं के परिपालन में ऊर्जा भरने का कार्य कर रहा है। कुछ समय पूर्व इसी टीम ने शिक्षा अंजोर भारत नामक परिवार की संकल्पना शिक्षा के उत्थान में राष्ट्रीय स्तर पर जागरण हेतु अतिरिक्त समय एवं छुट्टियों में भी कार्य कर रहा है, इस संस्था के अंतर्गत जहां एक ओर कर्मठ शिक्षकों का सम्मान किया गया है वहीं दूसरी ओर अपने पूर्वजों के नाम वृक्ष लगाकर अपनी मातृभूमि एवं अपने पूर्वजों दोनों के प्रति कृतज्ञता पूर्वक सम्मान व्यक्त किया गया है। आने वाले दिनों में शिक्षा के उत्थान के लिए एवं अपनी मातृभूमि विकासखंड बसना की सेवा में हमारे शिक्षा विभाग के सभी सिपाही अपना तन मन धन देकर सेवा भाव से पूरे समाज की सेवा करें इस हेतु हमारे सभी अधिकारियों द्वारा प्रेरित किया जा रहा है जो भविष्य में बसना की शिक्षा व्यवस्था को एक नई ऊंचाई देने में समर्थ होगा। इसी कड़ी में दिनांक 10 नवंबर 2024 को माननीय विधायक विधान सभा बसना डॉ.सम्पत अग्रवाल द्वारा तीन माह की अवधि में किए गए सभी नवाचारों की एक पुस्तिका बी आर सी बसना डॉ.पूर्णानंद मिश्रा के प्रयास से विमोचित किया गया है।इस अवसर पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बी आर सी सी बसना पूर्णानंद मिश्रा द्वारा किए जा रहे नवाचार के लिए उन्हें बधाई दी एवं शैक्षिक संकुल समन्वयकों के परिश्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की,और अपील किया कि करनापाली की तरह विकास खंड के सभी विद्यालयों में हमारे बच्चे सर्वांगीण प्रगति करें,सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से बच्चों के लिए समर्पित हों ताकि हमारा विधान सभा और विकास खंड शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अग्रणी रहे।जो शिक्षा परिवार बसना को गौरवान्वित कर रहा है वर्तमान में बसना शिक्षा विभाग के टीम द्वारा समाज के हित में इस प्रकार अनेक कार्य किए जाने से पूरे समाज में खुशी व्याप्त है एवं सभी लोगों ने इस पूरे कार्य के लिए पूरे शिक्षा विभाग बसना के अधिकारियों एवं शिक्षकों को बधाई प्रेषित किया है, इस प्रकार के नवाचार के लिए कलेक्टर महासमुंद विनय कुमार लंगेह,मुख्य कार्य पालन अधिकारी एस आलोक,जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सावंत,जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा के एन चंद्राकर,सहायक संचालक सतीश नायर,नंद किशोर सिन्हा, समग्र शिक्षा से जांगड़े सर, संपा बोस,विद्या साहू,बी आर सी जागेश्वर सिन्हा,सतीश पटेल,नरेश पटेल, राष्ट्रीय संस्था शिक्षा अंजोर भारत के सहसंयोजक प्रेमचन्द साव ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button