साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर सी.एम.ओ. से नाराजगी व्यक्त की राठी जी ने
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद ।महासमुन्द,वार्ड नं. 10 पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवीचन्द राठी ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर शहर के सभी महापुरूषों की आदमकद प्रतिमा को जल से स्नान कराकर आस पास सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगरपालिका के सी.एम.ओ. विजय पाण्डेय को कहा गया तथा उन्हे बताया गया कि गत माह भर से सफाई महापुरूषों की प्रतिमा की नही की गई। गत 25 सितम्बर को प. दीनदयाल उपाध्याय जयंती में भी नगर पालिका प्रशासन ने कोई सफाई नही की थी। इसे बर्दास्त नही किया जा सकता जबकि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सभी नगरीय निकायो को सफाई एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का निर्देश दिया गया था जो धरातल में नही दिख रहा है। सी.एम.ओ. ने महापुरूषों की सभी प्रतिमाओं की साफ सफाई कराने के लिए सहमती दी है तथा विभागीय कर्मचारियों को आदेशित किया गया।