छत्तीसगढ़
समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी :अशवंत तुषार साहू
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद : जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम खरोरा मे गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में भाजपा की सक्रिय सदस्य व किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ, पवित्र जैतखाम की पूजा-अर्चना कर शुभाशीष प्राप्त किया और समस्त क्षेत्र वासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया !
तुषार साहू ने कहा कि गुरु घासीदास जी ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी । उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया ।
साथ में
अंजोर कौशले, सुरेश , अजय साहू, हमेंद्र चंद्राकर सतनामी समाज लोग अधिक संख्या में उपस्थित
रहे I