Blogछत्तीसगढ़

भूमि अवैध करणी कृपा उद्योग के अवैध कब्ज़ा को हटवाने की कार्यवाही प्रारम्भ-किसान मोर्चा

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद 11सितम्बर 2025!अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट द्वारा शासकीय भूमि,नेशनल हाइवे की भूमि,आदिवासी भूमि,सिंचाई विभाग की भूमि,काबिल कास्त भूमि, वन भूमि, किसानों की भूमि को बलात रूप से कब्जा किया गया है!जिसे हटवाने की कार्यवाही के लिए दिनांक 12 सितम्बर को नायब तहसीलदार तुमगांव श्रीमती तृप्ति चंद्राकर की उपस्थिति और सत्याग्रही किसानों के उपस्थिति में होगा सम्पूर्ण कब्जे की जाँच!माननीय उच्च न्यायलय के आदेश के बाद मुख्यमंत्री द्वारा दर्ज प्रकरण पर शुरू हुई कार्यवाही किसान मोर्चा पूर्ण सहयोग के लिए रहेगा उपस्थित!

सत्याग्रही आंदोलनकारी नंदकुमार साहू, अशोक कश्यप,नाथूराम सिन्हा, दसरथ सिन्हा,हेमसागर पटेल,धर्मेंद्र यादव,तोषण सिन्हा,लीलाधर पटेल,उदय चंद्राकर,बैशाखु सिन्हा,डेविड चंद्राकर,प्रहलाद ध्रुव, टिकेलाल जलक्षत्रि,कुंजलाल चेलक,बल्ला सिन्हा,कृष्ण साहू,विसरु ध्रुव आदि ने कहा है कि अवैध करणी कृपा उद्योग द्वारा कब्ज़ा खाली कराने नाप जोख प्रक्रिया को बाधित करने बिहार,उत्तरप्रदेश,बंगाल, आसाम, मणिपुर, हरियाणा के असामाजिक तत्वों से हमला कराने की साजिश की जा सकती है!जिस प्रकार कंपनी के गेट सामने सांकेतिक हड़ताल पर एएसपी,डीएसपी उपस्थित होते हैँ पुलिस अधीक्षक उपस्थित होने निर्देशित करें!उसी प्रकार शासकीय भूमि खाली कराना भी कर्तव्य में आता है!जिसे सत्याग्रही किसान राज्य आंदोलन कारी कर रहे हैँ!

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button