रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुन्द . विगत दिनाें रायपुर के लिमतरा सभागार में शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ संस्था के द्वारा प्रदेश स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्व. नरेन्द्र सिंह चन्द्राकर पूर्व प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी संघ की स्मृति में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. निधि चन्द्राकर उड़ान संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष के सौजन्य से राज्य भर के विभिन्न जिलाें के समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियाें, पत्रकार, शिक्षकाें का सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द के राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये योगदान के लिए शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी के संस्थापक संजय कुमार मैथिल राष्ट्रपति पुरस्कृत एवं संस्था के अध्यक्ष मीना भारद्वाज, स्व. चन्द्राकर जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले साथी रूपेश तिवारी, राजेन्द्र चन्द्राकर, अनिता शुक्ला पद्यावती साहू उपस्थित थे। कन्नौजे की इस उपलब्धि पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला मुख्य आयुक्त एवं बीज निगम के अध्यक्ष चन्द्रहास चन्द्राकर, जिलाध्यक्ष येतराम साहू, राज्य मुख्यालय आयुक्त राहुल चन्द्राकर, जिला सलाहकार दाउलाल चन्द्राकर, उपाध्यक्ष गण आनंद साहू, एस. चन्द्रसेन, जय पवार, सुधा साहू, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट विजय कुमार लहरे, जिला आयुक्त गाइड अमी रूफस प्राचार्य सेजेस, मुख्यालय आयुक्त नंदकिशोर सिन्हा, रामकुमार साहू, जिला कला प्रतिभा अकादमी महासमुन्द के जिला संरक्षक एवं प्रदेश सलाहकार संतोष कुमार साहू, रेखराम पटेल, डिगमलाल साहू, लीनू चन्द्राकर, अंजू ध्रुव, संतोष कुमार जलक्षत्री, प्रेमचंद डड़सेना, निहारिका चन्द्राकर, संतोष साहू, स्काउट गाइड जिला संघ के संतोष कुमार साहू, जिला मीडिया प्रभारी तुलेन्द्र सागर सभी ने बधाई दी है।