रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद गरबा नाईट समिति के तत्वाधान में विगत 13 वर्षों से संचालित चुनरी यात्रा कल शहर के मुख्य मार्गो से निकाली जाएगी l
पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग के संयोजन में गरबा नाईट समिति के सदस्य नीरज परोहा ने बताया कि शहर के वरिष्ठ नागरिक जन समाज सेवी जनों के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली चुनरी यात्रा.. स्थानीय हाई स्कूल मैदान में कल दिनांक 27 शाम 5 बजे शहर के मुख्य मार्गो से निकल कर नगर की कुल देवी माँ महामाया को अर्पित की जाएगी l
समिति के सदस्य नीरज ने आगे बताया कि उक्त यात्रा की तैयारी पूर्व पालिकाध्यक्ष के दिशा निर्देशों के अनुरूप पूर्ण की जा चुकी है यात्रा में मातृ शक्ति के लिए व पुरुष जनों के लिए अलग अलग वेशभूषा का निधार्रण समितिद्वारा किया गया है l व पूर्व की तरह यात्रा को सफल बनाने प्रशासन से पूर्ण सहयोग की उम्मीद सभी सदस्यों को है l
चुनरी यात्रा कार्यक्रम की संयोजक पूर्व पालिकाध्यक्ष ने .श्रीमती महिलांग ने..उक्त कार्यक्रम में नगर जनों के साथ क्षेत्र जनों की गरिमामयी उपस्थिति की अपील की है l
जारीकर्ता नीरज परोहा
