तत्वावधान चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर ग्राम पोटिया के राम-जानकी चौक पर सात दिवसीय
कुंजूरात्रे महासमुन्द प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर ग्राम पोटिया के राम-जानकी चौक पर सात दिवसीय आध्यात्मिक श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का सफल समापन हुआ, स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन से पधारी ब्रम्हा कुमारी लता बहन के नेतृत्व में एवं ग्राम सरपंच श्रीमती बेला सिन्हा के अथक प्रयास से पहली बार इस आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम को गांव वासियों ने सफल बनाया ,ब्रम्हा कुमारी लता बहन ने बताया कि रामायण, महाभारत एवं श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित इस ज्ञान यज्ञ में मनुष्य अपने सर्व पापों और बुराइयों को स्वाहा कर इस दुःख की दुनिया कलयुग से सुख शांति और समृद्धि से सम्पन्न स्वर्णिम युग सतयुग में प्रवेश कर देवताई पद को प्राप्त करता है ,बहन ने यह भी बताया कि हमें बुद्धि से जानना होगा इस आधुनिक महाभारत काल में कौरव कौन और पांडव कौन, महाभारत में वर्णित युद्ध हिंसक था या अहिंसक, महाविनाश के पहले कैसे बनाएं स्वयं को शक्तिशाली, स्वर्णिम युग का आव्हान कैसे करें, अब समय की पुकार है आत्म शुद्धिकरण बेहद जरूरी है, इस ज्ञान यज्ञ द्वारा स्वयं का संस्कार एवं संसार का शुद्धिकरण