कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
औमहासमुंद प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ रायपुर संभाग की आवश्यक बैठक आज जिला मुख्यालय महासमुंद में पूर्व प्रांताध्यक्ष एवं संरक्षक चंद्रभानु मिश्रा एवं वर्तमान प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में 1998 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि से लागू करने के संबंधी में संघ की आगामी कार्य योजना पर विस्तृत विचार मंथन किया गया। सभी शिक्षकों को लक्ष्य प्राप्ति तक संघर्ष करने एवं प्रांत, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सभी शिक्षकों को संगठित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व प्रांत अध्यक्ष चंद्रभानु मिश्रा का स्मृति चिन्ह, साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। सेवानिवृत शिक्षक श्री भारत कन्नौज एवं सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती नीरा दामले का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय महासचिव डेंशनाथ पांडे, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष नारायण सोनी ,प्रांतीय सचिव नवीन चंद्राकर, संभाग अध्यक्ष महासमुंद खेदुरम चंद्राकर, संभाग अध्यक्ष बस्तर ठाकुर जिला अध्यक्ष महासमुंद अनिल ढीढी, जिला अध्यक्ष रायपुर संदीप नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष महासमुंद राजकुमार आंवले, मंसू राम मंडावी, मीरा दामले, संगीता गोस्वामी, माया वैद्य कृष्णा बघेल ,भुनेश्वर साहू ,भुवन कन्नौजे, कन्हैया साहू ,कार्तिक राम साहू, पंचराम पांडे ,लीलाधर पटेल ,राम जी टंडन ,रमाशंकर पांडे ,तरुण कहार ,परमानंद निर्मलकर ,सत्य प्रकाश साय, रामाधार जल छत्री, पन्नालाल ध्रुव ,महेश कुमार साहू, वेद राम साहू ,उदय राम साहू, नरेश नेताम, ललित दामले,सहीत बड़ी संख्या में एलबी संवर्ग के शिक्षक मौजूद थे। बैठक का संचालन प्रेमचंद डड़सेना ब्लॉक अध्यक्ष बागबाहरा ने किया।