रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद प्रदेश की नगरी निकाय कर्मचारी करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव। पूरे प्रदेश के 184 नगरी निकायों के नियमित कर्मचारी 5 जुलाई कोअपने तीन सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। पालिका कर्मचारी संघ उपाध्यक्ष जय किशन सोनी ने बताया कि निकाय कर्मचारियों की तीन महत्वपूर्ण मांग जिसमें अन्य विभागों की तरह 1 तारीख को वेतन भुगतान, नगरी निकाय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने, और समय पर पदोन्नति प्रदान करने जैसे महत्वपूर्ण मांगों को लेकर पूरे प्रदेश भर के कर्मचारी 5 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। घेराव के पूर्व की सूचना प्रदेश संगठन द्वारा रायपुर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सोपा गया है। जिस प्रकार से पूरे देशभर में मोदी की गारंटी के तहत कार्य हो रहे हैं उसी प्रकार से साय सरकार भी छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय कर्मचारियों की बहुत प्रतीक्षित मांगों को पूरा करें अन्यथा आने वाले समय में शासन को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।