रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेटोलिग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वाले एवं मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।कि दिनांक 25.07.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम हेड़सपाली में पांच अलग अलग स्थानों पर अवैध शराब बिक्री कर रहे है । जिस पर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर ग्राम हेड़सपाली में पांच अलग अलग स्थानों में घेराबंधी कर अवैध शराब सहित 05 व्यक्तियों को पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) कलशराम प्रेमी पिता नवधा प्रेमी उम्र 32साल साकिन हेड़सपाली चौकी भंवरपुर का निवासी होना बताये। जिसके कब्जे से 02 नग सफेद रंग की 10- 10लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन मे एवं 01 – 05लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकिन में 05 लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब कुल लगभग 25लीटर कीमती 5000 रूपये।
(2) प्रेमलाल साहू पिता फिरतराम साहू उम्र 29साल साकिन हेड़सपाली चौकी भंवरपुर के कब्जे से एक सफेद रंग प्लास्टिक थैला के अंदर रखा सफेद रंग की20लीटर वाली प्लास्टिकजरीकेन जिसमें करीब 20 लीटर एवं एक सफेद रंग की पांच लीटर वाली जरीकेन जिसमें करीब 03लीटर हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब जुमला करीबन 23लीटर कीमती 4, 600रूपये।
(3) गेंदलाल प्रेमी पिता नवधा प्रेमी उम्र 40 साल साकिन हेड़सपाली चौकी भंवरपुर के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरकिन 20लीटर वाली जिसमें भरा 20लीटर हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब जुमला करीबन 20लीटर कीमती 4000 रूपये ।
(4) धनेश कुमार जांगड़े पिता चंद राम जांगड़े उम्र 36साल साकिन हेड़सपाली चौकी भंवरपुर के कब्जे से दो सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में सफेद रंग के तीन जरीकेन 10- 10लीटर वाली में भरी हुई हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 6000रूपये।
(5) सुधाराम प्रेमी पिता लटीराम प्रेमी उम्र 62साल साकिन हेड़सपाली चौकी भंवरपुर के कब्जे से एक सफेद रंग के 20लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी हुई हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब करीबन 20लीटर एवं एक प्लास्टिक बाटल 02 लिटर वालीमें करीबन 02लीटर हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब कुल 22लीटर जुमला कीमती 2, 200रूपये। उक्त व्यक्तियो को शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया जो उक्त शराब को बिक्री एवं रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होना बताये।
महासमुंद पुलिस के द्वारा चौकी भंवरपुर 05 प्रकरणों में 05 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 120 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 24, 000 रूपये जप्त कर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा की गई।