रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे 
महासमुंद – छत्तीसगढ़ के मजदूर की केरल में मामलिंचिग से हुई मौत पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही केरल के मुख्यमंत्री के नाम से डिप्टी कलेक्टर महासमुंद को ज्ञापन सौंपकर मृतक के परिजन को एक करोड़ की मुआवजा व पलायन रोकने के साथ ही बाहरी राज्यों में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा हेतु एडवाइजरी जारी करने की मांग किया गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के सक्ति जिला निवासी मजदूर रामनारायण बघेल जो मजदूरी करने के लिए केरल गए थे जिनके साथ 17 दिसम्बर को अट्टापल्लम क्षेत्र में बंग्लादेशी होने के शक में नफरती व उन्मादी भीड़ ने मारपीट की जिसके कारण उनकी मौत हो गई। केरल पुलिस ने वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तारी अभी तक नहीं कर पाई है। वारदात में शामिल सभी की गिरफ्तारी शीघ्र किया जाये तथा केरल सरकार के अलावा केंद्र व छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मृतक के परिजन को पचास-पचास लाख की मुआवजा देने के साथ छत्तीसगढ़ के अप्रवासी मजदुरो की पलायन रोकने व उनको राज्य के अंदर ही रोजगार मुहैया कराने के साथ ही अन्य राज्यों में जाकर काम करने वालों को सुरक्षा मुहैया कराने एडवाइजरी जारी करने की जरूरत बताया। चुंकि छत्तीसगढ़ से बाहर जाने वाले कमजोर आर्थिक आय वाली अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के गरीब मजदूर ज्यादा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बहुत कम पांच लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई है जबकि केरल सरकार द्वारा 30 लाख राशि देने की घोषणा की गई है। जबकि छत्तीसगढ़ सरकार की अपने राज्य की मजदुरो को राज्य में ही काम दिलाने व उनके हितों की सरंक्षण करने की नैतिक जिम्मेदारी है।
वहीं वर्तमान में देश भर में जाति और धर्म , क्षेत्रवाद के नाम से कट्टरपंथीयो द्वारा एक दुषित वातावरण निर्मित किया जा रहा है जो देश की एकता और अखंडता, सांस्कृतिक विविधता के लिए बड़ी खतरा है। रामनारायण के मौत की मुख्य वजह ऐसे नफरत फैलाने वाले लोग भी हैं जो भोले भाले लोगों को धर्म, जाति, क्षेत्र वाद के नाम से भड़काकर अपनी स्वार्थ पूर्ति करते हैं।इसलिए नफरती भाषण देने वाले व देश में माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ हर राज्य की पुलिस कड़ाई से पालन करने की पहल करें जिससे देश के कमजोर गरीब मजदुर व खासकर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों में सुरक्षा का वातावरण निर्मित हो।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश सहसचिव दिनेश बंजारे, जिलाध्यक्ष विजय बंजारे, जिला सचिव रेखराज बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष चित्र कुमार भारती है।