थाना सांकरा में आपसी विवाद के कारण छोटे भाई की हत्या करने वाला महासमुंद पुलिस की गिरफ्त में।
कुंजूरात्रे महासमुंद घटना का संक्षिप्त का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.09.2024 को प्रार्थी जयराम नागेश पिता नकुल नागेश उम्र 60 साल पता ग्राम सांकरा थाना सांकरा जिला महासमुंद थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका बड़ा बेटा हेमलाल नागेश उम्र 34 साल अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ एक ही घर में अलग रहता था, कि दिनांक 10.09.2024 को रात में भी मेरा बड़ा बेटा हेमलाल नागेश शराब के नशे में घर आया जिसे उसका छोटा भाई और मैं, नशा मत कर बच्चों का ध्यान दे. बच्चे हमारे यहां आकर खाते पीते हैं, समझाने पर, नाराज होकर, अपने छोटे भाई प्रेमलाल नागेश को घर में रखा टंगिया को निकालकर उसके पीठ में मार दिया जिससे बहुत खून निकला जिसे ईलाज के लिये पिथौरा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी बताया प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सांकरा में अपराध क0 125/24 धारा 103 (1) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया
विवेचना के दौरान आरोपी से पूछताछ करने पर घरेलू वाद विवाद पर नशे में आकर अपने भाई को घर में रखे टंगिया से मारना बताया तथा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टंगिया को जप्त कर थाना सांकरा में अपराध धारा 103(1) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी :-
01 हेमलाल नागेश पिता जयराम नागेश उम्र 34 वर्ष पता ग्राम अंसुला थाना सांकरा जिला महासमुन्द