छत्तीसगढ़
उत्कल समाज का प्रतिनिधी मण्डल ने आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग 510000 रु सहयोग
कुंजूरात्रेमहासमुंद महासमुंद उत्कल समाज का प्रतिनिधी मण्डल ने आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग एवम् भैया त्रिभुवन महिलांग जी से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात किया , तथा उत्कल समाज के महापर्व महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी जी के रथयात्रा को धूमधाम से मनाने के विषय में चर्चा हुई, जिसके लिए आदरणीय त्रिभुवन भैया ने 51000 रू सहयोग राशि तत्काल प्रदान किया, समाज की ओर से भैया त्रिभुवन महिलांग व नगरपालिका की लोकप्रिय अध्यक्षा श्रीमती राशि महिलांग जी बहुत बहुत धन्यवाद