सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को किया गया सम्मानित
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद 9 दिसम्बर 2024/ राज्य सरकर गठन के 13 दिसम्बर को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 09 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2024 के मध्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के आयोजित किया जाएगा। उक्त निर्देश के परिपालन में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा आशियाना वृद्धाश्रम दलदली रोड़ महासमुन्द में वृद्धजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन, विशेष भोजन की व्यवस्था की गई थी वृद्धजनों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से वृद्धजन अत्यधिक खुश हुए और अपने दीर्घायु जीवन के अनुभव बताएं। इसी तरह जिले की आश्रम छात्रावास में बालिकाओं के खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें खो-खो, कबड्डी एवं अन्य स्थानीय खेलों को सम्मिलित किया गया तथा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया
।