महासमुंद पुलिस28-01-2024पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री राजेश कुकरेजा (IPS) के मार्गदर्शन में महासमुन्द पुलिस की चॉदी की सिल्ली एवं सोने के आभूषण के परिवहन के मामले में बडी कार्यवाही। ,
लग्जरी कार फोर्ड ईको स्पोर्ट कार से भारी मात्रा में सोने का आभूषण व चॉदी की सिल्ली का अवैध परिवहन02 व्यक्तियों के पास से चॉदी की सिल्ली वजनी 23.790 कि.ग्रा. कीमती 17,12,880 रूपये एवं सोने का आभूषण वजनी 81 ग्रा. कीमती 5,18,400 रूपये, एक कार कीमत 6 लाख जुमला जप्ति 28,31,280 रूपये (अटठाईस लाख एकतीश लाख दो सौ अस्सी रूपये) जप्त।
सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही कर DRI की टीम को दी गई सूचना।
जप्त सामग्री
(01) 04 नग चॉदी की सिल्ली वजनी 23.790 कि.ग्रा. कीमती 17,12,880 रूपये।
(02) पुनारी ईस्तेमाली सोने का आभूषण वजनी 81 ग्राम कीमती 5,18,400 रूपये।
(03) ईको स्पोर्ट कार क्रमांक CG 04 MS 6711 कीमती 6,00,000 रूपये।
(04) 02 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कीमती 8000 रूपयें जुमला कीमती 28,39,280 (अटठाईस लाख उनचालीस हजार दो सौ अस्सी) रूपयें
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत जिलें के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग अभियान की जा रही थी।
इसी दौरान दिनांक 27.01.2024 को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की फोर्ड कंपनी की ईको स्पोर्ट कार क्रमांक CG 04 MS 6711 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया, कार में 02 व्यक्ति सवार थे। जिनसे पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई वाहन के पिछला सीट के नीचे एक चेम्बर मिला जिसे उक्त वाहन चालक से खोलवाया गया जिसमें एक थैला के अन्दर दो पैकेट मिला पैकेट के संबंध में पूछताछ करने पर चॉंदी एवं सोने के आभूषण का पैकेट होना बताया।पुलिस की टीम के द्वारा थैला के अंदर 02 पैकेटों खोल देखने पर एक पैकेट में 04 नग चॉदी की सिल्ली वजनी 23.790 कि.ग्रा. एवं दूसरे पैकेट में पुरानी इस्तेमाली आभूषण सोना वजनी 81 ग्रा. मिला। पुलिस की टीम के द्वारा चॉदी की सिल्ली एवं सोने के आभूषण के संबंध में वैध दस्तावेज व कागजात पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। उक्त व्यक्तियों के द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही होना बताये। पुलिस की टीम को उक्त चॉदी की सिल्ली एवं सोने के आभूषण को सोनपुर ओडिसा से रायपुर से आगे ले लाना बताये। उक्त संदिग्ध व्यक्तियोें के पास से चॉदी की सिल्ली कुल वजनी 23.790 कि.ग्रा. कीमती 17,12,880 रूपये एवं पुरानी ईस्तेमाली सोने के आभूषण वजनी 81 ग्राम कीमती 5,18,400 रूपये, एक ईको स्पोर्ट कार कीमती 6,00,000 रूपये तथा 02 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कीमती 8000 रूपये कुल जुमला कीमती 28,39,280 रूपये जप्त कर थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया तथा की गई कार्यवाही की सूचना DRI टीम को दे दी गई।यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री राजेश कुकरेजा (IPS) के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी निरी0 अमित शुक्ला, साइबर सेल प्रभारी उनि0 संतोष सिंह एवं सायबर सेल की टीम तथा थाना सिंघोडा की टीम के द्वारा की गई।