छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का कलेक्टर  लंगेह ने किया उद्घाटन

कलेक्टर ने कार्यक्रम में लोगों को नशमुक्ति व पोषण शपथ दिलाई युवा स्वयं नशे से दूर रहे और परिजन को भी दूर रखे - कलेक्टर लंगेह

पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुन्द 07 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने आज 7 अक्टूबर को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भंवरपुर बसना में आयोजित राज्य स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। विद्यार्थियों ने उद्घाटन समारोह में स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। यह शिविर महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा कूड़ो संघ महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में 5 से 9 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर  लंगेह ने कहा कि ज़िले में विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को गतिविधियों में शामिल कराने कार्य किया जा रहा हैं, इस क्षेत्र में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए लगातार गतिविधियां संचालित किया जा रहा हैं। खास कर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे खुद नशे से दूर रहें और अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भी नशामुक्ति की ओर प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नशा सिर्फ शारीरिक ही नहीं, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है, और इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। इस अवसर पर कलेक्टर  लंगेह ने बसना और सरायपाली में नशामुक्ति केंद्र खोलने को कहा। इस दौरान कलेक्टर द्वारा सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति एवं पोषण शपथ दिलाई गई। साथ ही कलेक्टर  लंगेह ने विद्यालय प्रांगण में पाम के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  रवि कुमार साहू मौजूद थे।  शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास  समीर पांडेय ने बताया कि बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ थीम को लेकर जिले में विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए सही पोषण का संदेश देते हुए लोगों को जागरुक करने कहा गया। खेल अधिकारी ने आयोजन के विषय में बताते हुए आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता, खेलकूद व विभिन्न जागरूकता रैली अयोजित कर लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से जिले में कार्य कर रहे हैं। इस दौरान एसडीएम बसना श्री रवि राज साहू, तहसीलदार बसना अर्पण कुर्रे, परियोजना अधिकारी बसना चंद्रहास नाग, ग्राम पंचायत सरपंच भंवरपुर हेमबाई पटेल, उप सरपंच मनप्रीत कौर, प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर बसना कमल स्वर्णकार, लिलाकांत पटेल उपस्थित थे।कलेक्टर  लंगेह ने राज्य स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न जिलों के मुख्य प्रशिक्षक को जिसमें रघुनाथ नेताम, छेदीलाल साहू, डिजेंद्र कुर्रे, संजय पंडा, उपेंद्र प्रधान, धनुर्जय चौधरी, अखिलेश आदित्य, रवि पाण्डेय, मीरा पंडा, बालाराम रावत, भगवती बांधे, जगन्नाथ साहू, अश्वनी कुमार, राजेश चक्रधारी, दलेश राणा, राकेश साहू, दीपक निषाद, धनीराम निराला, खेलावन , सरोजिनी खटकर, दिलीप सोनवानी, केशव बारीक, बी पी देवांगन, संजना साहू, साजन नेताम, रतन सिंह, दीपक दुबे, उमा दास, खेलबाबू निराला, स्वर्णक राणा, खेमराज साहू ,वीरेंद्र कर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर में खिलाड़ियों ने अतिथियों के समक्ष काता, कुमिते व नान चाकू का प्रदर्शन किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button