रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद सभी ग्रामीण और शहरी वार्ड नंबर 3 अयोध्या नगर महासमुंद में ईशर गवरा पूजा उत्सव समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष 2025 को दीपावली त्यौहार के अवसर पर शिव मंदिर के समीप अयोध्या नगर महासमुंद में शंभू ईशर गवरा विवाह उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत सर्वप्रथम 19 अक्टूबर रविवार को फूल कुचरनी अर्थात ईशर गवरा चबूतरा में एक गड्ढा खोदकर पंच तत्वों से बना पदार्थ डालकर गड्ढे को पत्थर से ढक कर गीत के माध्यम से सात बार सादा चावल चढ़ाकर ज्योति पुंज ईशर राजा एवं गवरा रानी को अमावस्या की रात आने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
21 अक्टूबर को दीपावली त्यौहार के दिन प्रथम सत्र में ईशर गवरा सृजन हेतु महामाया तालाब से मिट्टी लायी जाएगी तथा ईशर गवरा सृजन कर द्वितीय सत्र में इसी तिथि को रात 9:00 बजे कलश यात्रा पश्चात ईशर राजा का बारात कमलेश ध्रुव (शोरी) के निज निवास से प्रस्थान करके मनराखन ध्रुव (नेताम ) के घर पहुंचेगी जहां रात 12:00बजे गवरा माता से विवाह संपन्न पश्चात नगर भ्रमण अंतर्गत जगह-जगह प्रत्येक घर के श्रद्धालु पूजा अर्चना कर सकेंगे। तत्पश्चात ईशर गवरा चौक मे विराजित होगी जो कि 22 अक्टूबर प्रातः 7:00 बजे तक सामूहिक पूजा हेतु पूजन स्थल पर रहेगी। फिर चबूतरा से 22 अक्टूबर को विसर्जन पूजन यात्रा के तहत तुमाडबरी तालाब में विसर्जन संपन्न होगा । यह जानकारी महेश कुमार ध्रुव सचिव ने सभी ग्रामीण और शहरी में दी।