वंदे भारत ट्रेन मध्यम वर्गों के लिए सफेद हाथी: राशि महिलांग
कुंजूरात्रे महासमुंद । केंद्र सरकार द्वारा आगामी दिनों संचालित होने जा रही वंदे भारत ट्रेन यात्री किराया की दृष्टि से देश के मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सफेद हाथी के समान है। उक्त ट्रेनों से केवल उच्च वर्गों को ही यात्रा सुविधा देने का प्रयास है अन्य वर्गों को केवल सरकारी प्रचार माध्यम से ही सुविधा देने की बात की जा रही है उक्त बातें महासमुंद की नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि देश के मुखिया श्री मोदी केंद्र के मंत्री,भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधि महासमुंद समेत अनेक क्षेत्रों में आम जनों को यात्रा में बेहतर सुविधा देने वंदे भारत ट्रेन को संचालित करने की बात कह रहे है। स्वयं क्षेत्र की सांसद उक्त ट्रेन के स्वागत करने का कार्यक्रम भी निधारित है l उक्त ट्रेन के किराया दरों के बारे में सभी नेताओ ने चुप्पी साध रखी है। वे यह बताने में असमर्थ है कि उक्त ट्रेन किस वर्ग को सुविधा देने के लिए संचालित की जा रही है। बता दें कि देश के अनेक क्षेत्रों में केंद्र ने वंदे भारत ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया है यात्री किरायों के अत्यधिक होने के चलते मध्यम वर्ग की जनता में उचित प्रतिसाद नही मिला व केंद्र सरकार का यह ट्रेन फ्लॉप शो कार्यक्रम साबित हुई है। श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि केंद्र में आसीन मोदी सरकार की योजनाएं केवल उच्च वर्गों को सहूलियत देने के लिए संचालित हो रही है। मध्यम व निम्म वर्ग को इन सुविधाओं से दूर रखा गया है जो खेदजनक है। श्रीमती महिलांग ने कहा कि केंद्र सरकार से पूछा कि सरकार गठन में जितना योगदान उच्च वर्ग ने दिया है, उतना ही मध्यम व निम्म वर्ग का भी है। फिर भी एक ही वर्ग को सारी सहूलियत देने में सरकार क्यो ? अमादा है।