कलेक्टर एवं जिला आबकारी के निर्देश पर अवैध विदेशी शराब बरामद कर एक आरोपी कों किया गिरफतार
महासमुंद 19 जनवरी 2024। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी आबकारी मंडल प्रभारी निधीश कोष्ठी के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा आबकारी वृत्त महासमुंद शहर अंतर्गत ग्राम बड़गांव निवासी आरोपी तारेण निषाद की मकान की विधिवत तलासी ली जाने पर आरोपी के कब्जे से एक बोरी में 45 नग सिन्डीकेट व्हिस्की विदेशी मदिरा कुल 8.100 बल्क लीटर विदेशी शराब को बरामद कर गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया.
उक्त कार्यवाही आबकारी वृत्त महासमुंद शहर प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक दरसराम सोनी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक हृदय कुमार तिरपुड़े, प्रधान आरक्षक माधव राव, आबकारी आरक्षक देवेंद्र माँझी वाहन चालक गांधी राम ठाकुर और समस्त आबकारी स्टाफ उपस्थित थे।