छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस की बहुत बहुत बधाई व अनंत शुभकामनाएं..।।
कुंजूरात्रेमहासमुंद हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के वाले इस धरती पर भगवान के रुप में अपार समर्पण और बलिदान के लिए समस्त डॉक्टर्स को कोटि कोटि ‘धन्यवाद’ जो हमें स्वस्थ रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं….।।
अंतरराष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर अपराजिता वी क्लब महासमुंद के अध्यक्ष मति वी ममता जैसवाल एवं सचिव मति वी कामिनी चन्द्राकर द्वारा महासमुंद जिला मेडिकल कालेज हास्पिटल अधिक्षक एवं संयुक्त संचालक डॉ बसंत महेश्वरी,डॉ कुलवंत सिंह आजमानी एवं डॉ घनश्याम साहु जी का सम्मान किया गया..