पटवारी नागेश चंद्राकर का वेतन वृद्धि रोकते हुए हल्का से पृथक किया गया
अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू द्वारा की गई कार्रवाई
समाचा
महासमुन्द, दिनांक 14.02.2024 / महासमुंद तहसील अंतर्गत हल्का पटवारी क्रमांक 50 के पटवारी श्री नागेश चंद्राकर द्वारा ग्राम लभराकला के किसानों को ओलावृष्टि से रबी फसल की क्षति के संबंध में प्रतिवेदन समय सीमा में प्रस्तुत नहीं करने तथा नायब तहसीलदार महासमुंद द्वारा जारी स्पष्टीकरण का जवाब प्रस्तुत नहीं करने तथा कार्यालयीन बैठकों मे अनुपस्थित पाए जाने के कारण जो कि यह पदीय कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता एवं लापरवाही की श्रेणी में आता है। अनिविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू द्वारा जारी आदेश के तहत नायब तहसीलदार महासमुंद द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसके संबंध में उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब अपूर्ण एवं संतोषजनक नहीं होना पाया गया।अतः उक्त कृत्य हेतु श्री चंद्राकर के आगामी एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी जाती है, साथ ही उनको हल्के से पृथक करते हुए मुख्यालय तहसील कार्यालय महासमुन्द (कानूनगो शाखा) में संलग्न किया जाता है।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।