कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर ने महासमुंद विधायक माननीय योगेश्वर राजू सिन्हा जी को आवेदन के माध्यम से अपने जनपद क्षेत्र साराडीह के सड़क वा बिजली के समस्याओं को अवगत कराया।
जिला मुख्यालय से लगा हुआ गांव साराडीह जो नेशनल हाईवे 353से ग्राम साराडीह होते हुए ग्राम बरोंडाबाजार पहुंच मार्ग है जिसमें बड़े बड़े जानलेवा गड्ढा बना हुआ है । जिसमें थोड़ा भी बारिश होने पर गड्ढे पर पानी भर जाता है। उक्त मार्ग का उपयोग मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के बच्चे द्वारा प्रतिदिन बरोंडाबाजार स्थित छात्रावास से मेडिकल कॉलेज महासमुंद तक तथा ग्राम साराडीह के छात्र छात्राएं बरोंडाबाजार स्थित पालीटेक्निक कालेज में आने-जाने के लिए किया जाता है। बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण आये दिन दुर्घटना होता रहता है घटना में राहगीरों का मृत्यु भी हो चुकी है वा कितनों की हाथ पैर भी टुट चुका है। जिसको बरसात लगने से पहले बनाना अतिआवश्यक है। जिस समस्या को विधायक जी त्वरित संज्ञान में लेते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए ।वा हमें आश्वासन दिया है कि बरसात से पहले लोगों का समस्या दूर हो जाएगी। ज्ञापन सौंपते समय साथ साराडीह सरपंच प्रतिनिधि साजन यादव वा जितेन्द्र चंद्राकर साथ थे।