छत्तीसगढ़
एक पेड़ मां के नाम’ पर माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका ने लगाया आम का पौधा
एक पेड़ मां के नाम’ पर माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका ने लगाया आम का पौधा
कुंजूरात्रे महासमुंद अगस्त 2024 / माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज महासमुंद प्रवास के दौरान ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आम के पौधे का रोपण किया। । इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लगेंह, एसपी श्रीआशुतोष सिंह,डीएफओ श्री पंकज राजपूत , एडिशनल एसपी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय,अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, , एसडीएम महासमुंद श्री उमेश साहू उपस्थित थे।