देश को आर्थिक मजबूत करने में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की रही अहम भूमिका: राशि
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पालिका परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धाजंलि
संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद। शुक्रवार को पालिका कार्यालय परिसर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग समेत पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण व दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमती महिलांग ने कहा
कि देश के लिए मनमोहन से ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने भारत को आर्थिक संकट की स्थिति में न सिर्फ उबारने का कार्य किया बल्कि देश में विकास की रफ्तार को भी जारी रखा। श्री सिंह का जाना कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। संसद में उनके विनम्र व्यवहार ने देश के साथ ही विदेशी प्रवास के दौरान वहां की सरकार और नेताओं के बीच भी अमिट छाप छोड़ी है। श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर, बबलू हरपाल, पवन पटेल, मंगेश टाँकसाले, पार्षद अमन चंद्राकर, इंजीनियर दिलीप कश्यप, करण यादव, दिलीप चंद्राकर, सीताराम चेलक, नरेश ध्रुव, नीतू प्रधान, नौशाद बक्स, रिक्की महंती, अरिश अनवर, लता कैलाश चंद्राकर, युवराज साहू, टोमन कागजी, कौशिक राठौर समेत पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे
।