समस्त पदाधिकारीयों द्वारा फलदार,छायादार एवं सुगंधित फुलों का वृक्षारोपण किया गया
कुंजूरात्रे महासमुंद दिनांक 11अगस्त दिन रविवार को ऐश्वर्या गार्डन में अपराजिता वी क्लब महासमुंद द्वारा क्लब के नये पदाधिकारी एवं सदस्यों का सपथ समारोह कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम से पहले ग्राम खरोरा मुक्तिधाम तालाब परिसर एवं शिव मंदिर परिसर में अपराजिता वी क्लब महासमुंद के समस्त पदाधिकारीयों द्वारा फलदार,छायादार एवं सुगंधित फुलों का वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम के विशेष अतिथि आदरणीय हेमंत कुमार तिवारी जी थे। भगवान भोलेनाथ को साक्षी मानकर क्लब के पूर्व अध्यक्ष वी तारा चन्द्राकर द्वारा ध्वज वंदन किया गया,सपथ अधिकारी के रूप मे डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन वी ऐश्वर्या तिवारी द्वारा वी क्लब महासमुंद के नये । पदाधिकारी अध्यक्ष वी ममता जैसवाल,सचिव वी कामिनी चन्द्राकर एवं कोषाध्यक्ष वी नीलम जैसवाल तथा नये सदस्यों का सपथ ग्रहण कराया गया,सपथ के दौरान अध्यक्ष वी ममता जैसवाल ने कहा कि मैं पुरी ईमानदारी से क्लब के प्रति सेवा भाव रखूंगी,सचिव वी कामिनी चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्लब का हर कार्य अपने मातृभूमि के नाम समर्पित भाव रखते हुए पूरी निष्ठा से अपनी सेवा देती रहूंगी,कोषाध्यक्ष वी नीलम जैसवाल ने अपनी सर्व सहमति देते हुए सभी सदस्यों का हल्दी कुमकुम एवं माला पहनाकर स्वागत किया,कार्यक्रम का संचालन वी साधना सिंह (नैनी) द्वारा किया गया। शपथ अधिकारी वी ऐश्वर्या तिवारी ने अपराजिता वी क्लब के समस्त पदाधिकारीयों को अपनी शुभकामनाएं दी,कार्यक्रम का समापन वी लता चन्द्राकर ने की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन वी ऐश्वर्या तिवारी,वी निरंजना चंद्राकर,अध्यक्ष वी ममता जैसवाल,सचिव वी कामिनी चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष वी नीलम जैसवाल,वी लता चन्द्राकर,वी तारा चन्द्राकर,वी शकुन चन्द्राकर,वी निर्मला चन्द्राकर,वी एस चन्दसेन,वी डागेश्वरी चन्द्राकर,वी मधु शर्मा,वी मीना वर्मा,वी सुधा साहु,वी सुजाता विश्वनाथन,वी निरंजना शर्मा सहित क्लब के अनेक सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।