लोकेशन महासमुन्द —महासमुंद के पिथौरा ब्लाक के हजारों एकड़ शासकीय जमीन घोटाले के मोस्ट वांटेड आरोपी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल उर्फ फून्नू सेठ को पटेवा पुलिस के दबंंग थाना प्रभारी विनोद कश्यप ने कलेक्टर का फर्जी अनुमति पत्र से जमीन बिक्री कर ठगने के आरोप में गिरफ्तार कर महासमुंद जिला जेल दाखिल कर दिया है . पूरे प्रदेश में बहुचर्चित इस पहली गिरफ्तारी में झलप के मुकेश अग्रवाल के साथ एक अन्य कई गिरफ्तारी की गई है.
शासकीय जमीन की फर्जी रजिस्टी के शिकायत कर्ता रायपुर लाखेनगर निवासी रामअवतार पिता.सुआ अग्रवाल से 36 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की गई है.
थाना प्रभारी कश्यप ने बताया कि अपराध क्रं 25/2025 में धारा 406,420,467,468,471,34,120बी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है और आगे जांच जारी है .।
—————————————-
संपादक –कुंज कुमार रात्रे ।
मोबाइल नम्बर –9977706559..
–9425538459..
—————————————-