सभी 05 आरोपियो के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया
।कुजूरात्रे महासमुन्द व सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही दिनांक 27.03.2024 को सोशल मीडिया में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रात्रि में धार दार हथियारों को लेकर महासमुन्द शहर के कुछ गली व महोल्ला में रात्रि में घुमते हुये सोशल मीडिया में एक वीडियों वायरल हुआ थाजिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा महासमुन्द पुलिस की 5 टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। ।मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उक्त वायरल वीडियों में शामिल व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया एवं चिन्हांकित व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सायबर सेल एवं महासमुन्द पुलिस की अलग-अलग टीमों के द्वारा उक्त चिन्हांकित व्यक्तियों को महासमुन्द सिटी कोतवाली के द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा जिनका नाम (01) प्रशांत चन्द्राकर पिता चुजालाल चन्द्राकर उम्र 21 वर्ष सा. बीटीआई रोड राकेश सेलून के पास महासमुन्द, (02) सिध्दू सेन्द्रे पिता शेरू सेन्द्रे उम्र 22 वर्ष सा. स्वीपर काॅलोनी महासमुन्द, (03) टिकेश्वर उर्फ टिंकू चन्द्राकर पिता रवि चन्द्राकर उम्र 19 वर्ष सा. वार्ड नं. 08 संतोषी मंदिर के पास महासमुन्द, (04) कैलाश बाघ पिता प्रकाश बाघ उम्र 28 वर्ष सा. स्वीपर काॅलोनी महासमुन्द तथा (05) सुनिल सोनी पिता अंकुर सोनी उम्र 32 वर्ष सा. स्वीपर काॅलोनी महासमुन्द का होना पाया गया। जिनके पास से अलग-अलग छोटा-बडा धार दार चाकू, कत्तानुमा व हथियार को जप्त किया गया तथा थाना महासमुन्द में अलग-अलग अपराध पंजीबध्द कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा किया गया।