कांकेर। देश 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गणतंत्र दिवस के मौके पर कांकेर के कलेक्ट्रेट तिराह चौक संचेती ज्वलर्स के सामने मुख्य अतिथि मोहमद रफीक मेमन ने तिरंगा फाहराया। राष्ट्रगान के साथ भारत माता का जय घोष हुआ। इस मौके पर आसपास के समस्त दुकादारो के अलावा मोहल्ला के लोगो ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया, पहली बार कलेक्टोरेट चौक में तिरंगा फायराने को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला जो भी लोग वह पहुंचे देशभक्ति गीत में झूमते नजर आए, माहौल देखने बन रहा था, अंतिम में लोगो को सेव, बूंदी के अलावा केले वितरण किया गया इस सब कार्यक्रम में संचेती ज्वैलर्स का अच्छी खासा योगदान रहा है.
मुख्य अतिथि ने अपनी अभी भाषण में कहा है हमारा संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ सविधान है। साथ ही कलेक्ट्रेट तीरहा चौक से लेकर जिला कलेक्ट्रेट, जिला न्यायालय, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत जाने वाली सड़क पर कई दुकान है। दुकान के मालिक के अलावा उसमे काम करने वाले कर्मचारियों को बाथरूम पानी की अतिवश्यकता है। लोगो को दुकान छोड़ कर नया बेस्टेंड जाना पड़ता है, शासन प्रशासन को अवगत करवाते हुए इस सड़क के किनारे बाथरूम के अलावा पानी की व्यवस्था करने की मांग किया है, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संचेती ज्वैलर्स के संचालक राहुल संचेती, सिन्हा लैब के संचालक महेंद्र सिन्हा, भगवती मेडिकल के संचालक कुलदीप गंजीर, खगेश्वर राना, अर्जुन ठाकुर, रुद्र प्रताप साहू, हमेश्वर साहू, डुग्गू साहू,विरेंद्र कोसरिया, विजय गुप्ता, एम पी मधुकर, अजय करायत, तुका राम गंजीर, दिलीप नागवंशी, जय कपूर डोगरे, विवेक, विमल, सत्य करायत, गेदू राम देवांगन, परमेश्वर जैन, जगनाथ हार्डवेयर, अर्पणा, पारुल, सूर्य ठाकुर, भूमिका, स्वालेह, भीखम जैन के अलावा अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।