छत्तीसगढ़

रांग साईड से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने ली तीन लोगों की जान

दो अलग अलग मामले मे तीन लोगों की मौत,एक की हत्या, एक अस्पताल मे ले रही अंतिम सांसें

संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद नेशनल हाईवे 53 में छुईपाली टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 07-BX 0225 ने सामने से आ रही बाइक क्रमांक-सी जी-06,जी सी-0179 को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरा सरायपाली अस्पताल में दम तोड़ दिया तीसरा घायल बसना अस्पताल लाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया मृतकों में दो लोग ग्राम गिधली और एक युवक बांजीपाली के हैं ।मृतक प्रशांत बारीक 35 वर्ष गिधली, मृतक दुखनाशन बारीक 40 वर्ष गिधली, मुकेश साहू 21 वर्ष भांजीपाली के निवासी थे ।NH-53 पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। पिकअप वाहन बीएससीपीएल(BSCPL) मे किराए पर चल रही थी। सूचना पर बसाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों को अस्पताल भेजा।नेशनल हाईवे छुईपाली टोल नाका के पास हुए इस भीषण सड़क हादसे मे गयी तीन लोगों की जान। तीन बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कुचला है।इस घटना मे तीनो की मौत हो गयी है।

रॉन्ग साइड से आ रहे पिकअप वाहन खे चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।

इस मामले मे मृतक के परिजन तीनों मृतकों के शव को लेकर टोल प्लाजा छुईपाली के पास चक्का जाम कर दिए। जिससे लंबे समय तक रोड मे आवागमन बाधित रहा है । समाचार लिखे जाने तक चक्काजाम की स्थिति थी,,जिससे दोनो तरफ सैकड़ों गाड़ियों की कतार लग चुकी थी ।

मृतकों के परिजनों ने आक्रोशित होकर टोल प्लाजा में शव को रखकर किये जा रहे प्रदर्शन से सड़क हादसे मे फूटा लोगों का गुस्सा देखने को मिला ।

मृतक के परिजन हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर रोड मे अड़े हुए है,उनका कहना है कि,जब तक हमे पूर्ण रूप से टोल प्रबंधन एवं प्रशासन से

मुआवजा के साथ टोल प्लाजा की कंपनी में मृतक के परिजन को स्थाई नौकरी का लिखित आश्वासन नही मिलेगा प्रदर्शन जारी रहेगा ।

इस बीच कलेक्टर व स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी के मार्ग दर्शन में बसना तहसीलदार एवं बसना,पिथौरा, सरायपाली थाना प्रभारी,प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजनों एवं उनके संबंधियों तथा ग्रामीणों को समझाईस देने का प्रयास किया जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button