यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम
कुंजूरात्रे महासमुंद 01.09.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एवं उप पुलिस अधीक्षक(यातायात), महासमुन्द के उपस्थिति में छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ महासमुंद जिला महासमुंद के द्वारा पिटियाझार मंडी प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न जिलों से आए हुए लगभग-400 ड्राइवरों को यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों एवं संकेत जैसे कार, ट्रक, बस, एवं अन्य मालवाहक चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना, सड़क पर चलते समय यातायात संकेतों को पालन करना, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करना, शराब सेवन कर वाहन ना चलाना, रोड में वाहनों का ओवरटेक ना करना, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करना, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देना, अनिद्रा में वाहन ना चलाना इत्यादि यातायात संबंधित जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने समझाईस दिया ।