छत्तीसगढ़

एस चन्द्रसेन, सुधा साहू, धर्मशीला दास, अशोक अग्रवाल, जय पवार व आंनद साहू उपाध्यक्ष निर्वाचित

एस चन्द्रसेन, सुधा साहू, धर्मशीला दास, अशोक अग्रवाल, जय पवार व आंनद साहू उपाध्यक्ष निर्वाचित

पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद :। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला संघ महासमुंद की निर्वाचन प्रक्रिया में राज्य पर्यवेक्षक दिलीप पटेल रोवर लीडर राज्य समन्वयक ओ वाय एम एस के सूक्ष्म निरीक्षण में राम कुमार साहू जिला निर्वाचन अधिकारी एवं तुलेन्द्र सागर व प्रमोद कन्नौजे सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में मतदान अधिकारी अवधेश विश्कर्मा डी ओ सी स्का, लीनु चन्द्राकर डी ओ सी गाइड व लता वैष्णव ब्लाक सचिव द्वारा मतदान प्रक्रिया प्रारंभ किया गया जिसमें। जिला में कुल 113 मतदाता में से 111 मतदाता ने मतदान किया । जिला अध्यक्ष एक पद हेतु दो प्रत्याशी येतराम साहू महासमुन्द को 110 मत प्राप्त हुआ मनोज एस.गोयल बागबाहरा को 1 मत प्राप्त हुआ । जिला उपाध्यक्ष के लिये 6 पद हेतु तीन महिला हेतु 4 प्रत्याशी धर्मशीला दास बसना को 89 मत, एस चन्द्रसेन महासमुन्द को 71 मत, सुधा साहू महासमुन्द को 65 मत तथा मीना वर्मा महासमुन्द को 49 मत प्राप्त हुआ इसी तरह पुरुष उपाध्यक्ष 3 पद हेतु 5 प्रत्याशी जय पवार महासमुन्द को 103 मत, अशोक अग्रवाल बागबाहरा को 75 मत, आंनद साहू मचेवा महासमुन्द को 63 मत, मनीराम (मनीष) बंसल महासमुन्द को 61 मत तथा लोमस कुमार दीवान डुमरपाली तुसदा को 6 मत प्राप्त हुआ। मतगणना पश्चात विजयी उम्मीदवार जिलाध्यक्ष पद हेतु येत राम साहू , जिला उपाध्यक्ष महिला एस चन्दसेन, सुधा साहू व धर्मशीला दास, अशोक अग्रवाल, जय पवार एवं आंनद साहू को जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार साहू द्वारा विजयी घोषित किया गया । सर्व प्रथम राज्य मुख्य आयुक्त द्वारा नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त चन्द्रहास चन्द्राकर का परिचय सदन को कराया गया। घोषणा उपरांत पूर्व जिला संघ पदाधिकारी गण दाऊ लाल चन्द्राकर जिलाध्यक्ष, येत राम साहू जिला मुख्य आयुक्त, उपाध्यक्ष गण जय पवार, ऐश्वर्या तिवारी, धर्मशीला दास को स्कार्फ से सम्मानित कर विदाई दी गयी। ततपश्चात नवनिर्वाचित जिला संघ पदाधिकारी को सम्मान स्कार्फ से स्वागत कर बधाई व शुभकामनाएं दिया गया । जिला संघ के शेष पदाधिकारियों के नाम की विधिवत घोषणा आगामी जिला कार्यकारिणी की बैठक में किया जवेगा ।स्काउट गाइड जिला संघ निर्वाचन में जिला के आजीवन सदस्य साधारण सदस्य स्काउटर गाइडर मतदाता के साथ साथ गणमान्य नागरिक पूर्व राज्य के पदाधिकारी गण जिसमे पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चन्द्राकर पूर्व विधायक, सेवन लाल चन्द्राकर, नुकेश चन्द्राकर, शशि चन्द्राकर, लक्ष्मण पटेल, डॉ मंजू शर्मा, संजय शर्मा, एम आर सावंत जिला आयुक्त स्का, ए रूफ़स जिला आयुक्त गाइड, संतोष साहू, लिलिमा साहू, गौरी मावले, अरुण कोषे, चंद्रकांता ठाकुर, मधु शर्मा, कमल चंद जैन, कौशलेन्द्र वैष्णव, शीत गुप्ता, ओमप्रकाश चौधरी, पंकज हरपाल, एन के सिन्हा, लीलाधर सिन्हा, के के वर्मा, के के ठाकुर, जे आर डहरिया, प्रकाश चन्द्र मांझी, पूर्णानंद मिश्रा, रघुनाथ सिन्हा, सुरेंद्र मानिकपुरी, लता वैष्णव, शेषनारायण साहू, झनेश साहू, विवेकानंद दास, यशवंत चौधरी, राम कुमार नायक, गिरीश पाढी, राजेश शर्मा, शैलेन्द्र नायक, भूमिका लुनिया, जेनेबिबा तिर्की, पूरी हरपाल, रोहणी देवांगन, दीपिका देवगन, सुकांति नायक,अर्चना तिवारी, भीमसेन चन्द्राकर, योगेश्वर डड़सेना,चंद्रकांता महिलवार,रक्षा साहू, अनिता साहू, मनीषा नन्देश्वर, हेमंत चौधरी, रोवर दिनेश घाडगे, भूपेंद्र साहू, तेज राम साहू, हर्ष सोनकर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन तुलेन्द्र सागर व आभार प्रदर्शन राम कुमार साहू ने किया अंत मे राष्ट्र गान के साथ सभा समाप्त किया गया। उक्त  प्रमोद कन्नौजे ने दिया।

भवदीय प्रमोद कन्नौजे, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स जिला संघ महासमुन्द मो न – +917974155576

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button