चेट्रीचंड्र जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होंगी राशि त्रिभुवन महिलांग
।
कुजूरात्रे महासमुंद। सिंधी समाज द्वारा आगामी 5 से 10 अप्रैल तक चेट्रीचंड्र जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के लिए समाज के युवाओं ने मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग से सौजन्य मुलाकात की। समाजजनों की ओर से समाज के युवाओं ने उन्हें कार्यक्रम के लिए बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया और कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया जिसे नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग से स्वीकार किया। श्रीमती महिलांग ने चेट्रीचंड्र जन्मोत्सव के साथ आयोजन के लिए समाजजनों को बधाई दी। समाज ने जन्मोत्सव पर शोभायात्रा के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया है। इस दौरान लता कैलाश चंद्राकर और युवा कांग्रेस नेता अरिश अनवर मौजूद रहे। समाज के युवाओं में सौरभ इसरानी, अंकित इसरानी, किशन इसरानी, रंजीत इदवानी, पप्पू पाहुजा और कामेश तलरानी मौजूद र
हे।