जनपद पंचायत महासमुन्द सरपंच संघ अध्यक्ष कलेक्टर मुलाकात
कुंजूरात्रे महासमुंद। जनपद पंचायत महासमुन्द सरपंच संघ अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, देवदत्त चंद्राकर, दामजी साहू, साजन यादव ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने को लेकर नवपदस्थ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर ज्ञापन सौंपे। श्री चंद्राकर ने सौंपे ज्ञापन में बताया है कि स्कूल शिक्षा मद से लघु कार्य स्वीकृत हुआ है जिसकी राशि एकमुश्त ग्राम पंचायत खाता में दिया जाए।ग्राम पंचायत में जिला खानिज न्यास मद (D.M.F.) से स्वीकृत कार्य पूर्ण होने एवं मूल्यांकन सत्यापन पश्चात भी हमारे पंचायत में राशि का भुगतान नहीं हुआ जिसे तत्काल जारी किया जाए।जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत में पाईप लाईन पानी टंकी निर्माण हेतु पी.एच.ई. विभाग से टेंडर हुआ है जिसमें ठेकेदार द्वारा कार्य लेट लतीफी किया जा रहा हैं उक्त कार्य में गति लाते हुए पूर्ण कराया जाए जिससे ग्रामीणों को शुद्ध जल प्रदाय किया जा सके। व्यवसायिक परिसर ग्राम पंचायत में निर्माण हो चुका है उसकी नीलामी की अनुमति दिया जाए जिससे बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा।अतः महोदय से निवेदन है कि उपरोक्त विषयों पर विचार करते हुए तत्काल निराकरण की कृपा करें।