मद्यपान निषेध दिवस पर शासकीय जी एन एम कालेज में चित्र लेखन प्रतियोगिता .
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुंद दिनांक 04 अक्टूबर 2014 को श्री विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद के निर्देशन पर शासकीय जी एन एम कालेज में मद्यपान निषेध दिवस पर चित्र लेखन मे 35 छात्राओं ने भाग लिए और सभी प्रतियोगिता मे शामिल हुये . जिसके माध्यम से हमारे शरीर और मानसिक स्थिति खराब हो जाती है और हमारे आर्थिक समाजिक परेशानी का सामना करते है. इस लत को हमें ठीक करना है. नही तो हम डिप्रेशन, तनाव, सुईसाइड में जा सकते है. तम्बाकू, गुटका, पान मसाला, गांजा आदि का सेवन करते है. इसका इलाज मनोवैज्ञानिक जांच, मनोसामाजिक परामर्श, कुछ मेडिसिन की भी आवश्य्कता होती है, समय समय मोटिवेशन करना होता है, योग, मेडिटेशन, समझौता, करने की आवश्यकता पड़ती है. टेलीमानस सेवा टोल फ्री नम्बर 14416 से भी किसी प्रकार से मानसिक तनाव पर भी परमार्श ले सकते है. मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय स्पर्श क्लीनिक कमरा नम्बर 64 में मद्यपान, अन्य लत या कोई मानसिक तनाव का भी इलाज करा सकते है. जी एन एम कालेज की प्रिंसिपल श्री मती संधना रामटेके , डॉ पी कुदेसिया सी एम एच ओ, डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी के समन्वय से कार्यशाला रखा गया, श्री मती मेधा ताम्रकार साइकोलाजी काऊंसलर तम्बाकू नियंत्रण , रामगोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से उपस्थित हुये.