छत्तीसगढ़
नक्सलवाद की टूट रही कमर, 30 नक्सलियों ने किया समर्पण, 9 पर घोषित था 39 लाख का ईनाम

।
कुंजूरात्रे महासमुन्द बीजापुर। बीजापुर जिले में आज 39 लाख के ईनामी 30 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। बीजापुर एसपी, सीआरपीएफ के डीआईजी समेंत आला पुलिस अधिकारी के समक्ष माओवादियों ने कानून की मुख्यधारा से जुड़े और सभी आत्मसमर्पण माओवादियों को 25-25 हजार रूपयें नगद दिया नक्सलवाद की टूट रही कमर, 30 नक्सलियों ने किया समर्पण, 9 पर घोषित था 39 लाख का ईनाम
