ग्राम गुडरूडीह तथा लहगर और पिरदा मे पोषण बाड़ी योजना के अन्तर्गत उद्यानकी विभाग महासमुंद
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद ग्राम गुडरूडीह तथा लहगर और पिरदा मे पोषण बाड़ी योजना के अन्तर्गत उद्यानकी विभाग महासमुंद के द्वारा किया कृषक प्रशिक्षण तथा खरीफ का सब्जी बीज बितरण
उद्यानकी विभाग , महासमुंद (छत्तीसगढ़) व रिलायंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पोषण बाड़ी को बढ़ावा देने के लिए चयनित 3 ग्राम गुडरूडीह , लहगर और पिरदा के उत्साही 240 महिला डिजिटल फार्म स्कूल व पुरुष किसानो को प्रशिक्षण उपरांत रवि का सब्जी बीज बितरण
अध्याक्षिये उद्बोधन में रमाकांत ध्रुव भैया ने बताया कि हम सभी को चाहिए कि प्रत्येक घर में पोषण वाड़ी बनायीं जाय जैसा कि उद्यान विभाग के अधिकारियों ने हमें प्रशिक्षित कर रहे है और संसाधन भी उपलब्ध करा रहे हैं ग्राम के प्रत्येक घर में पोषण वाटिका बनाई जाए जिससे हमारे महिला , बुजुर्ग और बच्चों का खानपान अच्छाहो तभी हमारा समाज स्वस्थ होगा, नवयुवकों को चाहिएकी सब्जी उत्पादन तथा फल उत्पादन को अपने व्यवसाय में भी सम्मिलित कर सकते हैं जिससे उन्हें खेती के साथ-साथअतिरिक्त आय भी मिल जाए, संसाधन के लिए हमारा उद्यान की विभाग योजनओ के साथ हमेशा तत्पर है
उद्यानकी विभाग महासमुंद विकास खंड के प्रमुख उद्यानकी अधिकारी एस पी ध्रुवबंशी जी ने उद्यानकी विभाग के कार्यो पर विस्तृत रूप से प्रकश डाला ध्रुवबंशी जी ने बतया की हमारा देश मे खाद्यान्य वाली फसलों पर निर्भरता गयी है पर फलो व सब्जियों पर हम आत्मनिर्भर नहीं है क्यों की प्रति व्यक्ति प्रति दिन ३०० ग्राम सब्जी खानी चाहिए लकिन अभी हम उपलब्ध नहीं करापा रहे है हमारे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी बच्चों व महिलाओं में खून की कमी होना सामान्य सी बात हो गयी है और इस समस्या का एक ही समाधान है कि हम अपने परिवारजन की खान-पान सुधारे हमे अपने भोजन मे फलो, सब्जियों व मोटे अनाज को प्रमुखता से शामिल करना होगा श्री ध्रुबंशी साहब ने अपने मार्गदर्शन में बताया कि सब्जी और फलों को अपने खेत में रोपित करें इससे नवयुवको हेतु व्यवसाय का भी एक अच्छा माध्यम हो सकता है जलवायु परिवर्तन के कारणअधिक वर्षा अथवा कम वर्षा के कारण हमारी अनाज वाली फसले का उत्पादन नहीं हो पता , यदि हम अपने खेत के कुछ भाग पर में फल दार पौधारोपण तथा सब्जी करते है तो इससे अनाज वाली फसल की भरपाई अथवा अतिरिक्त कमाई की जा सकती है इस हेतु अपने छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से विभाग मे अनेकों योजना चलाए जा रहे है
इसके बाद इस के उपरांत उद्यानकी विभाग महासमुंद के ग्रमीण उद्यान विस्तार अधिकरी श्री रेवती रमण पटेल जी व श्री नोहर सिंह निषाद जी उद्यानिकी विभाग की प्रमुख योजनाऔ जिसमें राज्य पोषित योजनाएं-राज्य पोषित सूक्ष्म सिंचाई योजना , कम्युनिटी फेंसिंग योजना, सब्जी फसलों के विविधीकरण हेतु प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, पोषण वाड़ी योजना के बारे मे बतया की कम लागत मे पोषण बाड़ी लगाकर अपने परिवार को शुद्ध रसायन मुक्त ताजी हरी सब्जी उपलब्ध करा सकते है सब्जी खाने से पोषक तत्व बिटामिन , खनिज व हमें अन्य पोषक तत्व मिलते है जो हमारी शरीर के लिया आवशयक होते है , उद्यानकी फसल की प्रमुख जातियां ,भूमि का चयन व भूमि की तैयारी, बुवाई हेतु बीज तैयार करना , बुवाईका तरीका , प्रमुख कीट व बीमारियाँ आदि सभी बातो को किसान बहनो भाइयो को बिस्तृत रूप सा बतया गया
प्रशिक्षण उपरांतश्री रमाकांत ध्रुव जी ने जनपद सदस्यने सभी किसान बहनों भाइयों को सब्जी किट वितरित किया
उक्त कृषक प्रशिक्षण का संचालन प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष कुमार सिंह जी ने किया
कार्यक्रम के अंत मे उपसरपंच श्री परमेश्वर ध्रुव ने सभी बैज्ञानिको, रिलायंस फाउंडेशन व दोनों ग्राम से आये किसान भाई , बहनो का धन्यवाद किया
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से और पंच – ललिता ध्रुव, उमा ध्रुव, सावत्री ध्रुव राधा बाई ,तुलाराम ध्रुव , भुसन ध्रुव , थानु ध्रुव , सालिक जी, जय ध्रुव , व बरिष्ठ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।