नीट परीक्षा में चयनित निलय व दर्शन कर घर पहुंच नपाध्यक्ष राशि ने दी बधाई
कुंजूरात्रेमहासमुंद महासमुंद। देश में आयोजित आईआईटी (नीट) प्रवेश परीक्षा में शहर के मेधावी छात्र दर्शन जैन पिता भीखम जैन और निलय सूचक पिता रितेश सूचक चयनित हुए। चयन की खबर पाकर रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग दोनों चयनित छात्रों के घर पहुंच उनका और परिवारजनों का मुंह मीठा और गुलदस्ता भेंटकर दोनों छात्रों को सम्मानित कर बधाई दी। छात्रों के चयन पर श्रीमती महिलांग ने परिवारजनों को भी बधाई दी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती महिलांग को अपने समीप पाकर मेधावी छात्र व उनके परिजन हर्ष से अभिभूत हुए। इस दौरान श्रीमती महिलांग ने कहा कि दोनों छात्रों ने नीट की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर न सिर्फ अपना लक्ष्य पूरा किया है बल्कि परिवार व समाजजनों और शहर को भी गौरवान्वित किया है। श्रीमती महिलांग से चर्चा करते हुए छात्र और परिजनों ने कहा कि पालिकाध्यक्ष पहली जनप्रतिनिधि है जिन्होंने निवास आकर छात्रों का न सिर्फ सम्मान किया बल्कि परिजनों की खुशी को भी दोगुना कर दिया है। श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने दोनों छात्रों और परिवारजनों को पुनः बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके साथ नीरज परोहा, अरिश अनवर, राजेश लुनिया, बसंत लुनिया, योगेश जैन, छात्र दर्शन जैन, निलय सूचक के साथ भीखम जैन, रितेश सूचक और
उनके परिजन मौजूद रहें।