कोई भी लड़ाई बगैर कोशिशों के सफल नहीं होती,अपने समाज को पतन होने से बचाने की कीेशिशें जारी रखें-
प्रफुल्ल ठाकुर कहा-प्रत्येक समाज को जब भी मीडिया के सहयोग की जरूरत होगी, पत्रकारजन उनके साथ खड़े होंगे
कुंजूरात्रे महासमुंद ,2 सितंबर। प्रदेश संगठन अहिरवार समाज का सम्मेलन कल राजधानी रायपुर स्थित प्रेस क्लब भवन में आहुत हुआ। सम्मेलन की शुरुआत प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। उन्होंने अपने उद्बोघन में कहा कि किसी भी समाज को संगठित होने का समय आ चुका है। समाज को एकजुुट कर उसे विकास की मुख्यधारा में जोडऩे के लिए इस तरह की कोशिश को साघुवाद है। जब देश के तीन प्रमुख स्तंभ विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर तरीके से निर्वहन नहीं कर पाते, तब चौथे स्तंभ यानी मीडिया को अपनी जिम्मेदारी निभाने सामने आना पड़ता है। अत: अहिरवाज समाज को जब भी मीडिया के सहयोग की जरूरत होगी, अवश्य ही आपके सहयोग के लिए पत्रकारजन साथ खड़े होंगे। कोई भी लड़ाई बगैर कोशिशों के सफल नहीं होती। अत: अहिरवार समाज से अपेक्षा है कि समाज को पतन होने से बचाने क ी कीेशिश जारी रखें और समाज के सभी सुधि जनों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ें। श्री प्रफुल्ल ठाकुर का इस अवसर पर अहिरवार समाज के लोगों ने शाल, मोमेंटो देकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमें हमारे कर्तव्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों की याद दिलाता है और प्रेरित करता है कि हम अपने समाज और राष्ट्र के प्रति सजग रहें।
प्रदेश संगठन अहिरवार समाज का सम्मेलन कल 1 सितम्बर 2024 को प्रेस क्ल भवन रायपुर में आहुत हुआ। प्रात: 10 बजे से सम्मेलन की शुरुआत की गई। जिसमें संगठन का रजिस्ट्रेशन पंजीयन कराने, बैंक में खाता खुलवाने तथा सामानिक अन्य ज्वलंत मुद्दों पर आम सम्मति बनी। इस अवसर पर संगठन के स्वप्न दृष्टा धनेश टांडेकर ने संगठन के प्रति अपने विचार व्यक्त किये। सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया गया। उपस्थित सदस्यों ने एक राय होकर प्रदेश का संरक्षक राम विलास टाण्डेकर, प्रदेश सलाहकार अशोक जग्ने, आजीवन सदस्य भागवत टांडेकर, विशिष्ट सदस्य शिव राम टांडिया, प्रदेश अध्यक्ष चोवा राम टांडेकर, प्रदेश उपाध्यक्ष नितेश चौरे, चंद्रकुमार विदानी, अरुणा डी टांडेकर, प्रदेश महासचिव गीता टांडेकर झुलपे, प्रदेश सचिव होरी लाल अहिरवार,रंजीता बिंझेकर, चंद्रकांत विदानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तरा विदानी को तथा प्रदेश प्रवक्ता लीलाराम चौधरी को नियुक्त किया गया। संगठन का मीडिया प्रभारी रुद्र प्रताप चौरे, माधव राम टांडेकर को नियुक्त किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी में तिलक बिंझेकर, राकेश चौरे, रोहन टांडेकर, सुभद्रा चौधरी, किरण टांडेकर, संगीता चौरे, सुरेश हठीले, अतुल कुमार अहिरवार, याद राम टाण्डेकर, सीता टांडेकर, तिलक बिंझेकर, भगवत राम टाण्डेकर,होरी लाल अहिरवार,विशेष सलाहकार धनेशराम टांडेकर को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में समाज प्रमुखों समेत उपस्थित लोगों ने पत्रकार उत्तरा विदानी का शाल और मोमेंटो देकर सम्मान किया। इस अवसर पर समाज के महासचिव गीता टांडेकर झुलपे ने एक सामजिक कैलण्डर भेंट कर सभी से समाज हित में काम करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन उत्तरा विदानी ने किया। अंत में व्यकिगत रूप से समाज निर्माण में लोगों को जोडऩे, समाज के नव निर्माण, शिक्षा पर बल देते हुए सम्मेलन का समापन किया गया।