थाना सिघोडा एवं सायबर सेल महासमुन्द की संयुक्त कार्यवाही दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफतार
।कूजूरात्रे महासमुन्द श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियो को जिले मे अवैध नशीले पदार्थ परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली के मार्गदर्शन मे थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम संद्वारा दिनांक 02/03/2024 को मुखबीर सूचना पर उ उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक सिल्वर कलर का टाटा इंडिका विस्टा कार क्रमांक MH 32 C 9033 को रोका गया वाहन मे दो व्यक्ति सवार था पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पुछताछ करने पर वाहन के आगे डेसबोर्ड मे अंदर गांजा रखना तथा उक्त गांजा को उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताये नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. नितिन गजघाटे पिता अम्बादास गजघाटे उम्र 47 साल साकिन ईतवारी रेल्वे स्टेशन रोड सुभानिया स्कुल मस्जिद के पीछे थाना लकडागंज जिला नागपुर (महाराष्ट्र), 2. खुशाल पांडे पिता पंजाबराव पांडे उम्र 41 साल नागसेन नगर प्लाट नंबर 08 थाना जरिपट्टका जिला नागपुर(महाराष्ट्र) बताया गया , वाहन की तलासी लेने पर वाहन मे 23 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपियो के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियो से 23 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।नाम आरोपी नितिन गजघाटे पिता अम्बादास गजघाटे उम्र 47 साल साकिन ईतवारी रेल्वे स्टेशन रोड सुभानिया स्कुल मस्जिद के पीछे थाना लकडागंज जिला नागपुर महाराष्ट्र खुशाल पांडे पिता पंजाबराव पांडे उम्र 41 साल नागसेन नगर प्लाट नंबर 08 थाना जरिपट्टका जिला नागपुर महाराष्ट्र जप्त संपत्ति 23 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1150000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त एक सिल्वर कलर का टाटा इंडिका विस्टा कार क्रमांक MH 32 C 9033 कीमती 300000 रूपयेआरोपी के कब्जे से दो नग मोबाईल कीमती 12000 रूपये नगदी 500 रूपये,कुल जूमला कीमती 1462500 रूपये।