प्रेस क्लब मोतीबाग रायपुर राजधानी के सहायिका के रूप मै कार्यरत लता बाई बहन का स्वर्गवास पर श्रद्धांजलि
कुंजूरात्रे महासमुंद रायपुर 07अगस्त 2024। राज्य आंदोलनकारी छसपा,किसान मोर्चा, छबेस,मजदूर संघ सहित विभिन्न संगठनों ने आज छत्तीसगढी भवन में सर्वश्री अनिल दुबे,दाऊ जी.पी. चंद्राकार,जागेश्वर प्रसाद,वेगेद्र सोनवेर, बृजबिहारी साहू,अशोक कश्यप, श्यमुराम सेन,राजेश सिंह बिसेन, लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,विमल ताम्रकार,चंद्रप्रकाश साहू ने प्रेस क्लब मोतीबाग रायपुर राजधानी मे सहायिका के रूप में कार्यरत लता बाई के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उन्हें याद करते हुए कहा कि लता बाई का हृदय पत्रकार वार्ता में पहुँचते ही उपस्थित होकर अभिवादन करते हुए सरल स्वभाव से राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे जी को कहती थी ” ए बार एक महिना लेट पत्रकार वार्ता लेवत हस तें, जो भी बात उठाथस वो हमर मन के विकास के होथे अउ छत्तीसगढी भवन लगातार ओला लड़थे ” ऐसी बात सुनकर संघर्ष का मादा और बढ़ जाता था। प्रेस क्लब में रहते- रहते लता बाई ने सभी लोगों से अच्छे व्यवहार का परिचय दिया। वह हमेशा हमारे जेहन रहेगी। हम सब उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनकी याद हमेशा हृदय में