छत्तीसगढ़
ग्राम परसठ्ठी में शनिवार को संतान की दीर्घायु के लिए महिलाओ व्रत रखकर कमरछठ,हलषष्ठी पर्व बही उत्साह
कुंजूरात्रे महासमुंद ग्राम परसठ्ठी में शनिवार को संतान की दीर्घायु के लिए महिलाओ व्रत रखकर कमरछठ,हलषष्ठी पर्व बही उत्साह और धूमधाम से मनाया जात हैं।संतान की कामना एवं संतान प्राप्ति के लिए की जाने वाली इस पुजा अर्चना में महिलाओ ने विधि विधान सें पुजा अर्चना की इस अवसर पर श्रीमती धानेसीजागडें, सुगरी, गीतजली रात्रे, डागेश्वरी नर्मदा, छाया,ग्राम के सभी महिलाओ सहित बही सख्या महिलाओ उपस्थित थे