पटवारीयों द्वारा जारी ३२ सुत्रीय मांगों का शिवसेना ने किया समर्थन
कुंजूरात्रे महासमुंद पटवारीयों द्वारा जारी ३२ सुत्रीय मांगों का शिवसेना ने किया समर्थनशिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने पटवारीयों के धरना स्थल पहुंचकर पटवारीयों द्वारा जारी ३२ सूत्रीय मांगों का समर्थन किया , धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पटवारीयों द्वारा जटिल परिस्थितियों में भी संयम से कार्य किया जाता रहा है, मोर भुइयां साफ्टवेयर में जटिल त्रुटियों के चलते आन लाइन त्रुटियां हो रही है, जिसके चलते गांव गांव में असंतोष की स्थिति है, और उस स्थिति में भी पटवारियों को वर्षों से कार्य करना पड़ा, लेकिन अब स्थिति अनियंत्रित होने लगी है जिस कारण पटवारीयों को अपनी मांगों को लेकर धरना में बैठना पड़ रहा है।
श्री ठाकुर ने आगे कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा बिना जांच के पटवारियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया जाना बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। पटवारीयों की हड़ताल से किसान, विद्यार्थी, आम जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं, पटवारियों की मांगे जायज है, शासन प्रशासन द्वारा अभी तक इस गंभीर विषय में ध्यान न देना दुर्भाग्यजनक है,शासन प्रशासन द्वारा त्वरित पटवारियों की जायज मांग पूर्ण की जानी चाहिए।
समर्थन के दौरान शिवसेना के जिलाध्यक्ष अजय बंजारे, नीरज आदि शिव सैनिक भी उपस्थित थे।
श्री ठाकुर द्वारा ठेकेदार यूनियन के जिलाध्यक्ष होने के नाते भी ठेकेदार यूनियन की ओर से पटवारियों के हड़ताल का समर्थन किया गया।