विनित मन्नाडे को मिला पीएचडी की उपाधि
कुजूरात्रेमहासमुंद – गौरव ग्राम भोरिंग निवासी विनित कुमार मन्नाडे को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा भौतिक शास्त्र विषय में उनके शोध प्रबंध *इंवेस्टिगेटिंग क्लोज-इन एक्स्ट्रा-सोलर प्लेनेटरी सिस्टमस थ्रू फोटोमैट्रिक फॉलो-अप ऑफ़ देयर ट्रांजिट्स* पर डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है| विनीत ने अपना शोध कार्य डॉ. पारिजात ठाकुर, प्रोफेसर, शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया |
विनीत शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही संपन्न हुई, स्नातक का अध्ययन छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर से व स्नातकोत्तर का अध्ययन भौतिकी एवं खगोलभौतिकी विभाग, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से पूर्ण किया। तत्पश्चात गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में शोधार्थी के रूप में अध्ययन किया। उनके लगातार प्रयासों व लगन और दृढ़ विश्वास ने ही सफल दिलाई है।वर्तमान में वे शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा बिलासपुर में सहायक प्राध्यापक- भौतिक शास्त्र के पद पर कार्यरत है।
शोधार्थी विनीत कुमार मन्नाडे ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शोध निर्देशक- प्रोफेसर पारिजात ठाकुर, प्रोफेसर डी. के. साहू, भारतीय खगोलभौतिकी संस्थान (आई आई ए)), बैंगलोर, प्रोफेसर इंग-गुए जियांग, नेशनल सिंघुआ यूनिवर्सिटी सिंचू (NTHU), ताइवान, प्रोफेसर एन. के. चक्रधारी, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर एवं माता पिता हीरालाल मन्नाडे, स्व. श्रींमती हेम बाई मन्नाडे व परिवार जनों और सहयोगियों के साथ-साथ अपने मित्रों को दिया है।
विनित मन्नाडे के इस उपलब्धि पर सतनामी समाज के दिनेश बंजारे,रेखराज बघेल, त्रिभुवन महिलांग, लिंकन कुरील,एच आर बघेल,एस आर बंजारे,विजय बंजारे, वीरेंद्र ढीढी,खोशिल गेंड्रे ,संजय ढीढी,गुलाब साय, श्रीमती एस चंद्रसेन , सत्यप्रकाश साय, राजकुमार आवडे , हर्ष प्रताप मन्नाडे एवं समाजजनों के साथ ही शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के समस्त आचार्यों एवं पदाधिकारी ने बधाई प्रेषित किया है।