रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द स्काउट एवं गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन महासमुंद के इंडोर स्टेडियम एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन बागबाहरा रोड महासमुंद में दिनांक 7.10.2025 से 11 10 2025 तक आयोजित किया गया था । जिसमें महासमुंद विकासखंड के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम नयापारा महासमुंद से पांच स्काउट एवं आशी बाई गोलछा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद से 6 गाइड्स शामिल हुए थे । जो परीक्षा में सफल हुए ।इनके सफलता के लिए विकासखंड अध्यक्ष कौशलेंद्र वैष्णव , विकास खंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा उपाध्यक्ष गण मनीष शर्मा , देवीचंद राठी, नितेश श्रीवास्तव, श्रीमती तारा चंद्राकर, श्रीमती शुभ्रा शर्मा , श्रीमती सीता टोडेकर ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हीना ढालेंन , तुलेन्द्र सागर , लीनु चंद्राकर , अवधेश विश्वकर्मा डी ओ सी , विकासखंड सचिव श्रीमती लता वैष्णव ने सभी बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दिए । उक्ताशय की जानकारी विकासखंड सचिव श्रीमती लता वैष्णव द्वारा दी गई ।
Related Articles
खाई में गिरी 70 यात्रियों से भरी बस
9 July 2024
Check Also
Close