21/05/2024 दिन मंगलवार को समय सुबह 08:00AM बजे से 9:15AM तक
कुंजूरात्रेमहासमुन्द कल दिनांक 21/05/2024 दिन मंगलवार को समय सुबह 08:00AM बजे से 9:15AM तक 132/33/11KV उपकेंद्र महासमुंद में अति-आवश्यक सुधार कार्य होने के कारण उपकेंद्र से निकलने वाली समस्त 11 KV फीडरों: टाउन 1, टाउन ,2 टाउन 3 एवम् बम्हनी से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
महासमुंद शहर अंतर्गत प्रभावित होने वाले क्षेत्र- कलेक्टर ऑफिस, एसपी ऑफिस, जिला पंचायत, मान. जिला एवम् सत्र न्यायालय, न्यू सिविल लाइन, मचेवा, केंद्रीय विद्यालय, मौहारीभाठा, रमनटोला, BTI रोड, कौशिक कॉलोनी, भलेशर रोड, बागबाहरा रोड, सर्किट हाउस, कॉलेज रोड, क्लब पारा, नया रावणभाठा, रायपुर रोड, एसडीएम ऑफिस, जनपत पंचायत, सीएमओ ऑफिस, सिटी कोतवाली, ओल्ड सिविल लाइन, सराफा लाइन, गांधी चौक, बाजार वार्ड, गुडरु पारा एवम् अन्य क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 08:00AM बजे से 9:15AM तक के लिए बंद रहेगी।