कुंज कुमार रात्रे रिपोर्ट
महासमुंद आश्श्रिम सत्संग समिति ग्रामभोगिग के तत्वावधान में दिनाक 11-6-2025 दिन बुधवार को संत शिरोमणी श्रीसङ्गुरुदेव कबीर साहेब जी के पावन जयती, परम पुज्य संत श्री नरेन्द्र साहेब जी के पावन सानिध्य में सत्संग भजन, पुजन के साथ सुबह से शीतल शरखत वितरण एवं समापन के साथ प्रसाद के रूप में खीर पुड़ी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित समीती के संयोजक -उधोलाल प्रजापति अध्यक्ष रेखराम साहू सचिव
मदनलाल साहू पोस्टमास्टर सदस्यगण -विाणुराम साहू आश्रित राम संतोष कुमार कंपराम साहू रामनारायण बेनीरसाहेब विश्वानाथ साहू रामलाल साडू आर. आर.पी. कुशवाहा संतोषलस मानिकपुरी झम्मान दास मानिकपुरी बेदन दास मानिकपुरी उघोराम साहू राजकुमार प्रजापति कोमल साहू कुन्दन प्रजापति धनंजय प्रजापतिआदरी तथा बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहीं