रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे 
महासमुंद। दिनांक 30अक्टूबर 2025 को एन एच एम, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम महासमुन्द के तहत जिला महासमुन्द के कस्तूबा गांधी आश्रम एवं स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य जांच एवं मनोसामाजिक परामर्श शिविर आयोजित किया गया, डॉ आई नागेश्वर राव सी.एम.एच.ओ, श्री मती नीलू घृतलहरे डीपीएम, व डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में तथा उनके बीमारी के लक्षण जैसे मन का उदास होना, नींद ना आना, गुस्सा करना अपने आपको नुकसान पहुंचना, नशा का आदि होना, आत्मविश्वास में कमी, रुचिगत कार्य में मन नही लगना, चिंता करना व्यवहार में परिवर्तन होना आदि.
रोकथाम के उपाय, अपना दैनिक दिनचर्या को ठीक रखे, आपसी समन्वय स्थापित करें, एक दूसरे से वार्तालाप करें, हल्का व्यायाम करें, प्रतिदिन योगा अभ्यास करें, अपना स्वयं की सफाई करें, मोटिवेशन, मनोरंजन जैसे किताब पढ़े, खेल आदि का आनंद ले. टी वी देखे, डीप ब्रिथिंग बलून आदि. स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित हुये.
आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ वेलनेस सेंटर) बेलसोंडा रविशंकर कन्नौजे आरएचओ एवं सरिता बार्गव सी एचओ को निर्देशित किया गया की मानसिक स्वास्थ्य मरीजों को स्क्रीनिंग कर परामर्श देते हुए जिला अस्पताल रेफर करे। प्रतिमाह का रिपोर्ट भी करे ताकि उपलब्धि दिख सके। जिसका मेडिसिन चल रहा होगा उसका फालों उप करेंगे। साथी ही पीएनसी प्रसव के दौरान या उसके बाद मानसिक स्वास्थ्य जांच अवश्य करे। ऐसे मरीजों की संख्या मनोदशा बिगड़ती दिखाईं दे रहा। स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों व आंगनबाडी के बच्चों को भी समय समय पर देखे । मानसिक स्वास्थ्य को गंभीरता से देखा जाना आवश्यक।
मेडिकल कालेज सह जिला अस्पताल महासमुंद से रामगोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, खोमन लाल सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व टीम द्वारा 30 बच्चों व स्टॉफ को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान किया गया!
