नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने सोमवार को शहर विकास के लिए बजट पेश किया।
। कुजूरात्रे महासमुंद। नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने सोमवार को शहर विकास के लिए बजट पेश किया। नपाध्यक्ष ने प्रस्तावित बजट में 106 करोड़ 24 लाख 393 सौ रुपए आय और 105 करोड़ 63 लाख 883 रुपए का व्यय के साथ 60 लाख रुपए लाभ का बजट पेश किया।
बजट पेश करने से पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग नगर की कुलदेवी माँ महामाया मंदिर में मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया बाद वे नगर पालिका कार्यालय पहुंची। इस दौरान पालिका कर्मियों व मिशन क्लीन सिटी की दीदियों ने उनका स्वागत किया। नपाध्यक्ष ने काले रंग के लेदर बैग में बजट रखा हुआ था। श्रीमती महिलांग ने बजट भाषण देते हुए कहा कि *गढ़बो नवा महासमुंद* की थीम पर यह छग की विष्णु देव साय की नई सरकार में पालिका का पहला बजट है जो महासमुंद में विकास की गाथा लिखेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की तरह है भाजपा सरकार से आशा है कि उनके इस बजट में प्रस्तावित कार्यो को पूरा करने में सरकार का भरपूर सहयोग मिलेगा। बाद इंजीनियर दिलीप कश्यप ने बजट में प्रस्तुत विभिन्न विकास कार्यों के जानकारी उपस्थिति परिषद के सदस्यगणों को दी। बजट की एक-एक प्रति बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों को दी गई। बजट को सभापति और पार्षदों ने सराहने करते हुए नपाध्यक्ष को दी बधाई। बजट बैठक में उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, सीएमओ टॉमसन रात्रे, सभापति बबलू हरपाल, सरला गोलू मदनकार, अमन चंद्राकर, निखिलकान्त साहू, डमरूधर मांझी, पार्षदों में, रिंकू चंद्राकर, अमन चंद्राकर, मीना वर्मा, प्रीति बादल मक्कड़, हफीज कुरैशी, मनीष शर्मा, राजेश नेताम, देवीचंद राठी, हेमलता यादव, कमला बरिहा, जगतराम महानन्द के अलावा सीताराम तेलक, लेखापाल करण यादव, नोशाद बक्श, दिलीप चंद्राकर, गुमान ध्रुव, जितेंद्र महंती, दुर्गेश कुंजेकार सहित अन्य मौजूद रहे।
वित्तीय वर्ष 2024-25 बजट में निम्नानुसार कार्य प्रस्तावित
1- महासमुंद सिटी के लिए कोर एरिया में सीवेज नेटवर्क और एसोसिएटेड कम्पोनेंट प्रोजेक्ट कार्य -4648.00 लाख में
2- महासमुंद सिटी हेतु नवीन फुटबाल ग्राउंड निर्माण कार्य- 767.00
3- महासमुंद सिटी हेतु नवीन हाईटेक बस टर्मिनल का निर्माण-657.00
महासमुंद
4-महासमुंद सिटी के कोर एरिया में मृत नगर पिटियाझर से मौहारी भांठा एनएच 353 से होते हुए लिंक रोड निर्माण 3125.00 लाख
5- स्वच्छ भारत मिशन 20 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 28 गुरु गोविंद सिंह उद्यान में आकांक्षीय शौचालय(6 सीटर) निर्माण कार्य-16.92 लाख में
6- स्वच्छ भारत मिशन 20 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 नकुल ढ़ीढ़ी सिंह उद्यान में आकांक्षीय शौचालय (6 सीटर) निर्माण कार्य-16.92
7-नेहरू चौक से गुरुद्वारा तक विद्युतीकरण ट्यूबलर पोल स्थापना कार्य-47.11 लाख में
8-ओवर ब्रिज तुमगांव रोड प्रवेशद्वार तक विद्युतीकरण ट्यूबार पोल स्थापना कार्य-45.83
9- लोहिया चौक से पटिया झाड़ तक विद्युतीकरण ट्यूबलर पोल स्थापना कार्य-83.76 लाख में
10- पिटियाझर पानी टंकी से रविदास उद्यान तक विद्युतीकरण दयूबलर पोल स्थापना कार्य-74.79
11-कंटूरी नाला निर्माण कार्य-2.96
12- मिनी स्टेडियम में विभिन्न उन्नयन कार्य (बैठक व्यवस्था बिजली, पानी ग्रास)-100.00
13- संजय कानन उन्नयन कार्य-100.00
14- मोती गार्डन में सुव्यवस्थित पेंशनरों हेतु बैठक बच्चो के हेतु उन्नयन कार्य-50.00 लाख में
15- सभी उद्यानों का सोदयीकरण कार्य-100.00
16- आक्सीजोन निर्माण कार्य-300.00
17-नवीन नगर पालिका भवन निर्माण कार्य-333.33 लाख में
18- व्यापारियों के लिए दुकान निर्माण कार्य (पुरानी पानी टंकी, कांजीहाउस में)-300.00
19-ईमली भांठा मुक्तिधाम उन्नयन कार्य-25.00 लाख में
20- नयापारा मुक्तिधाम उन्नयन कार्य-25.00
21-नयापारा में मल्टी जीम व भवन निर्माण कार्य-50.00 लाख में
22- वार्ड क्रमांक 24 में स्थित तालाब में गहरीकरण सौंदरीकरण व महिला घाट सहित दशकर्म कार्य हेतु शेड निर्माण कार्य-70.00
23-02 स्थानो पर मल्टी लेवल सिटी पार्किंग- 200.00
24-बंधवा तालाब सौदयीकरण कार्य-200.00
25- सभी तालाबों का सफाई एवं सौदीकरण कार्य-200.00
26 जगत विहार कालोनी में ओपन जीम निर्माण कार्य-10.00
27- शहर के विभिन्न स्थानों में दुकान, काम्पलेक्स का निर्माण-100.00
28- शहर के युवा छात्र-छात्राओं हेतु ई लायब्रेरी निर्माण।100.00
29- 03 स्थानों में सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापना कार्य-725.04
30- 02 स्थानों पर चौक निर्माण कार्य-50.00
31- ईमली भाठा बांध के शहरी क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण / गहरीकरण कार्य-100.00
32- थोक सब्जी बाजार निर्माण कार्य एवं भूमि मांग-100.00
33-शहर में स्थित सभी छोड़ी बडी नालियों में कवर्ड करने बाबत-100.00
34- गुलशन चौक से लेकर श्रीराम वाटिका गेट तक डामरीकरण कार्य-20.00
35-पाल पानी फैक्ट्री से चंचल दूबे घर तक सीसी रोड निर्माण-20.00
36- अहिवार घर से पंकज शर्मा घर तक टाप निर्माण-20.00
37-सितला तालाब सौंदर्याकरण एवं पचरी, घाट निर्माण-55.00
38 शहर में सी.सी.टीवी फुटेज सभी सार्वजनिक स्थानों पर
39- शहर के 08 चौक चौराहे में हाई मास्क लाईट-50.00
40- ट्रान्सपोर्ट नगर निर्माण हेतु-1000.00
41- श्रीराम वाटिका में आरसीसी नाली व डामरीकरण कार्य-150.00
42- कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी चौक में मूर्ति स्थापना-15.00
43 माता कर्मा जी की मूर्ति स्थापना-10.00
कुल- 14263.33 लाख
।कुजूरात्रे महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष सभाक्षक में सोमवार को नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता और सभापतियों की उपस्थिति में प्रेसीडेंट इन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 16 प्रस्ताव रखे गए जो ध्वनिमत से पारित हुए।
प्रेसीडेंट इन काउंसिल की बैठक बजट बैठक के पूर्व संपन्न हुई। बैठक में प्रस्ताव -1- वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमानित आय-व्यय (बजट) के संबंध में चर्चा हुई।
प्रस्ताव -2- जाति एवं मूल निवास की उद्घोशणा के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर जाति एवं निवास की पुष्ठि हेतु प्रस्ताव विचारार्थ एवं निर्णय। प्रस्ताव -3- भवन एवं भूमि नामांतरण के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव -4- दुकान नामांतरण के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव -5- वार्ड समिति द्वारा वार्ड 24 सुभाष नगर स्थित तालाब कि देखरेख व रखरखाव करते हुए मछली पालन करने की अनुमति हेतु आवेदन पर विचारार्थ एवं निर्णय किया गया। प्रस्ताव -6-डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व मांगलिक भवन, मंगल भवन एवं टॉऊन हॉल को ठेके पर दिये जाने हेतु किराया का निर्धारण संबंध में विचारार्थ एवं निर्णय लिया गया। प्रस्ताव -7- ग्रीष्म ऋतु में पाईप लाईन मरम्मत कार्य हेतु 10 अस्थायी श्रमिक रखने के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव 8- ग्रीष्म ऋतु में जलापूर्ति हेतु मोटर पंप सेट एवं सामाग्री क्रय करने के संबंध में विचार एवं निर्णय।
प्रस्ताव 9- वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक अधोसंरचना मद एवं राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत अप्रारंभ निर्माण कार्य निरस्त किया गया है के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव-10-15 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत बरोडा चौक से चौपाटी (गुरू गोविंद सिंह उद्यान) तक ट्यूबलर पोल एवं विद्युतिकरण कार्य का अंतिम देयक भुगतान के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव 11-15 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत शास्त्री चौक से मारकण्डे दुकान एवं शास्त्री चौक से मुक्तिधाम तक ट्यूबलर पोल एवं विद्युतिकरण कार्य का अंतिम देयक भुगतान के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव-12- वार्ड 29 माजपा कार्यालय के पीछे कालोनी का नामकरण किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। और प्रस्ताव-13 श्रीमती अन्नपूर्णापाल सहायक ग्रेड 2 का अर्जित अवकाश के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव-14-श्री यशवंत देवांगन लेखापाल का अर्जित अवकाश के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव -15- महेन्द्र जगत भृत्य न.पा.प. महासमुन्द के वेतन भुगतान के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव-16 अध्यक्ष द्वारा 9 जनवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक विभिन्न कार्यों के लिए पीआईसी की प्रत्याशा में दिए गए स्वीकृति की पुष्टि की गई। बैठक में उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, सीएमओ टॉमसन रात्रे, सभापति बबलू हरपाल, सरला गोलू मदनकार,निखिलकान्त साहू, अमन चंद्राकर और डमरूधर मांझी मौजूद रहे।