शहीद स्मारक में कारगिल विजय दिवस समारोह
कुंजूरात्रे महासमुंद स्थानीय खरोरा ग्राम में स्थित शहीद स्मारक में कारगिल विजय दिवस एवं शहीद स्मारक स्थापना दिवस मनाया गया। 26 जुलाई 1999 को हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के तमाम जवानों ,अधिकारियों के बलिदान को याद करने के लिए, सेना के लोगों को सम्मान देने के लिए कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। खरोरा सरपंच श्रीमती सुनीता देव दत्त चंद्राकर के आतिथ्य , विशेष अतिथि लेफ्टिनेंट तेजस्वी सिंह ठाकुर,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जिला इकाई महासमुंद द्वारा शहीद स्मारक प्रांगण में राष्ट्रगान, पुष्प चक्र अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 26 जुलाई 2021 के ही दिन महासमुंद जिले का एकमात्र शहीद स्मारक का उद्घाटन भी हुआ था ।कारगिल युद्ध में शामिल होने वाले योद्धा पूर्व सैनिक आर पी साहू ,कन्हैया लाल सोनी ,मानिक साहू, कनक राम निषाद ,रविंद्र नायक एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष युवराज चंद्राकर जी का शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया ।इन वीर योद्धाओं ने कारगिल युद्ध के समय की आपबीती घटनाओं की चर्चा करते हुए बताएं कि कैसे विषम परिस्थितियों में भी पाकिस्तानी घुसपैठियों को नियंत्रण रेखा से भगाकर भारत मां की सुरक्षा किया गया ।कारगिल युद्ध में ,जिसे “ऑपरेशन विजय “के नाम से भी जाना जाता है हमने अपने अनेक वीर बहादुर सिपाही खो दिए थे । भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान को पराजित कर 26 जुलाई को शानदार विजय हासिल किया ।श्रीमती सुनीता चंद्राकर जी ने अपने उद्बोधन में सेना के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर शहीद स्मारक को ग्राम खरोरा का गौरव बताया। अग्नि वीर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत के माध्यम से अपने विचार प्रकट किया गया। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन महासमुंद से श्री प्रदीप चंद्राकर जूनियर, नंदकिशोर सिन्हा ,अरविंद साहू ,लक्ष्मी चंद्राकर ,प्रदीप चंद्राकर नेवी ,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन नारी शक्ति से श्रीमती सरला सोनी ,पूजा चंद्राकर ,पूर्णिमा निषाद ,केसरी साहू ,ज्योति चंद्राकर एवं स्व. पंकज चंद्राकर ग्रुप बागबाहरा के सदस्य, देवदत्त चंद्राकर एवं मोहिंदर पांडे उपस्थित रहे।