साराडीह से बरौंडा बाजार, बमहनी से चिंगरौद, बमहनी से नादगांव, रोड पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं
।कुजूरात्रे महासमुंद : साराडीह से बरौंडा बाजार, बमहनी से चिंगरौद, बमहनी से नादगांव, रोड पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश में खराब हुई सड़क का अब तक रखरखाव शुरू नहीं हुआ है। इससे पहले भी उक्त रोड की हालत खराब हो गई थी। इससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-जिम्मेदार अधिकारी ध्यान देवे जिला मुख्यालय से जिले के दूसरे छोर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब है। खराब हुई सड़क की मरम्मत के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए। जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। खराब सड़क के कारण लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तुषार साहू से चर्चा में लोगों ने कहा कि यह सड़क हर साल खराब होती है। हर बार रखरखाव के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। वहीं इस रोड पर रेत के ओवरलोड डंपर गुजरने से भी सड़क की हालत खराब हो रही है। लेकिन ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नाम पर भी महज खानापूर्ति की जाती है। उक्त सड़क पर गड्ढे बढ़ने, सड़क पर दरार आने और कई स्थानों पर सड़क के दबने से डामर की टेकरियां बनने के कारण तेज रफ्तार वाहन असंतुलित हो रहे हैं। सड़क की हालत खराब होने के कारण कई बार दुर्घटना बढ़ रही हैं।दो जिलों को जोड़ने वाला मार्गः साराडीह से बरौंडा बाजार, बमहनी से चिंगरौद, बमहनी से नादगांव, दो जिले का प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग के माध्यम से जिलों की कनेक्टिविटी जुङी हुई हैं। होते हुए महासमुंद से राजिम जाने वाले वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं। जिला मुख्यालय से विकासखंड मुख्यालय एवं जिले के एक हिस्से को दूसरे हिस्से से जोड़ने का माध्यम यही मार्ग है। लेकिन इस मार्ग के खराब होने के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।